विराट कोहली के 49वें वनडे शतक पर डिविलियर्स ने कही दिल जीतने वाली बात, बोले- अपने भाई के लिए…

[ad_1]

Ab de Villiers On Virat Kohli: विराट कोहली ने बीते रविवार (05 नवंबर) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में 49वां वनडे शतक लगाया था. कोहली ने इस शतके साथ खुद को ही गिफ्ट दिया था. इस शतक से कोहली ने वनडे में शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली. किंग कोहली के इस शतक के बाद दक्षिण अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने दिल जीतने वाली बात कह दी. 

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया. हालांकि इसके बाद भी डिविलियर्स भारतीय बल्लेबाज़ के शतक से खुश दिखे. पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने ‘आईसीसी’ की ओर से जारी की गई एक वीडियो में कहा, “जब विराट कोहली फोक्स और खेल रहे हों, तो उन्हें रोकना मुश्किल है. ये सब इच्छा के बारे में है. वो अभी भी और चाहते हैं. मैं उनसे और आतिशबाज़ी की उम्मीद कर रहा हूं.”

डिविलियर्स ने आगे कहा, “ मैं अपने भाई के लिए बहुत खुश हूं. मेरे लिए वो यही है. हम एक साथ लंबा आए हैं. हमारे पास मैदान और बाहर की अच्छी यादे हैं. ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ था, जिसने मुझे दुखी किया. लेकिन मैं अपने भाई के लिए बहुत खुश हूं. क्या महान आदमी है!”


भारतीय टीम जीती लगातार आठवां मैच 

बता दें कि टीम इंडिया ने 50 ओवर टूर्नामेंट का आठवां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें रोहित बिग्रेड ने 243 रनों से बड़ी जीत अपने नाम की. मुकाबले में विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने 77 रनों की पारी खेली. इसके बाद गेंदबाज़ों ने तूफान मचाते हुए अफ्रीका को 83 रनों पर समेट दिया. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके. इसके अलावा कुलदीप और शमी को 2-2 और सिराज को 1 सफलता मिली थी. 

वहीं टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में पहली जीत ऑस्ट्रेलिया, दूसरी अफगानिस्तान, तीसरी पाकिस्तान, चौथी बांग्लादेश, पांचवीं न्यूज़ीलैंड, छठी इंग्लैंड, सातवीं श्रीलंका और आठवी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दर्ज की. 

 

ये भी पढ़ें…

Virat Kohli: विराट कोहली ने बर्थडे विश करने वालों को खास अंदाज में कहा शुक्रिया, सोशल मीडिया पर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *