विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला है जारी, 601.45 अरब डॉलर रह गया फॉरेक्स रिजर्व

[ad_1]

India Foreign Exchange Reserves: हाल के दिनों में शेयर बाजार (Stock Market) में विदेशी निवेशकों ( Foreign Investors) की तरफ से बिकवाली देखी गई है. इसका असर ये हुआ कि 4 अगस्त को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार ( Foreign Exchange Reserves) में गिरावट देखने को मिली है. विदेशी मुद्रा भंडरा 2.41 बिलियन डॉलर घटकर 601.45 बिलियन डॉलर पर आ गया है. इससे पहले हफ्ते में भी विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली थी. 

भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank Of India) ने विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े का जो डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक 4 अगस्त 2023 को खत्म हफ्ते पर भारत का फॉरेक्स रिजर्व 2.41 बिलियन डॉलर की गिरावट के साथ 601.45 बिलियन डॉलर पर आ गया है. इस अवधि में विदेशी करेंसी एसेट्स में 1.93 बिलियन डॉलर की कमी आई है और ये घटकर 533.40 बिलियन डॉलर रह गया है. आरबीआई के सोने के रिजर्व में भी कमी आई है और ये 224 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 44.68 बिलियन डॉलर वैल्यू का रह गया है. आईएमएफ के पास मौजूद रिजर्व में 86 मिलियन डॉलर की कमी आई है और ये 5.09 बिलियन डॉलर रह गया है. 

पिछले दो हफ्ते से विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली कर रहे हैं जिसके चलते डॉलर की मांग बढ़ी है. यही वजह है कि आरबीआई के डॉलर रिजर्व में कमी आई है. इंपोर्टर्स के तरफ से भी डॉलर की मांग बढ़ी है जिसके चलते रिजर्व घटा है. शुक्रवार 11 अगस्त 2023 को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ 82.84 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. हाल के दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है. 

राहत की बात ये है कि विदशी मुद्रा भंडार अभी भी 600 बिलियन डॉलर के आंकड़े के ऊपर बना हुआ है. हालांकि अपने हाई से काफी नीचे है. अक्टूबर 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा था. 

ये भी पढ़ें 

Adani Ports Update: Deloitte अडानी पोर्ट्स के ऑडिटर पद से देगी इस्तीफा, कुछ ट्रांजैक्शन को लेकर था मैनेजमेंट से मतभेद

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *