वित्त वर्ष 2023 के लिए ईपीएफओ 8.15 फीसदी ब्याज दर का लाभ देने की तैयारी में, जानिए अच्छी खबर

[ad_1]

EPFO Interest Rates: एंप्लाई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने बयान दिया है कि वित्त वर्ष 2023 के लिए श्रम मंत्रालय पीएफ मेंबर्स को कुल 8.15 फीसदी की ब्याज दर दिलाने की दिशा में कार्य कर रहा है. इतना ही नहीं कुल 24 करोड़ अकाउंट्स में तो ये 8.15 फीसदी का ब्याज क्रेडिट भी कर दिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि इस बात का उनकी सरकार को संतोष है कि ईपीएफओ ब्याज दर के सिलसिले में सरकार के कदम सही दिशा में हैं.

ईपीएफओ फाउंडेशन डे पर कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी

71वें ईपीएफओ फाउंडेशन डे पर केंद्रीय श्रम मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रोविडेंट फंड की रकम को सही समय और सही ब्याज के साथ सब्सक्राइबर्स के खाते में पहुंचाया जाए. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि साल 2022-23 में कुल प्रॉविडेंट फंड कंट्रीब्यूशन 2.12 लाख करोड़ रुपये का रहा है जबकि इससे पिछले साल यानी 2021-22 में ये रकम कुल 1.69 लाख करोड़ रुपये रही थी. 

ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने वार्षिक रिपोर्ट को दी मंजूरी 

इसी मंगलवार यानी 31 अक्टूबर को ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की 234वीं बैठक हुई है. नई दिल्ली में आयोजित इस मीटिंग में बोर्ड ने ईपीएफओ की वित्त वर्ष 2022-23 की सालाना रिपोर्ट को मंजूरी दी गई और इसे संसद में पेश करने के लिए सरकार के पास सिफारिश की गई. 

ईपीएफओ रिपोर्ट में आया ये आंकड़ा

वित्त वर्ष 2022-23 में ईपीएफओ का कुल निवेश कोष 21.36 लाख करोड़ रुपये का रहा है जिसमें पेंशन और प्रोविडेंट फंड दोनों की रकम शामिल है. इससे पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2021-22 में ये रकम 18.3 लाख करोड़ रुपये रही थी.

कुल निवेश की रकम को देखें तो ये 31 मार्च 2023 को 13.04 लाख करोड़ रुपये पर थी और इससे पिछले साल ये आंकड़ा 11 लाख करोड़ रुपये का रहा था. वित्त वर्ष 2022-23 में इसमें कुल 2.03 लाख करोड़ रुपये का एडिशन देखा गया है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: फेड के फैसले से बाजार में रौनक, सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 64,000 के पार-निफ्टी 19,100 के ऊपर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *