वित्त मंत्री के पास बस इतनी है दौलत, सोना-चांदी में निवेश करना पसंद

[ad_1]

<p>वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की गिनती भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में की जाती है. ये हो भी क्यों न! आखिरकार उनके पास दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था की कमान है. हालांकि इसके बाद भी उनके पास दौलत बहुत कम है. उनकी सारी संपत्तियों को मिलाने के बाद वैल्यू करोड़ों में जा पाती है.</p>
<h3>वित्त मंत्री के पास कुल इतनी संपत्तियां</h3>
<p>वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की संपत्तियों और देनदारियों के बारे में हालिया डिक्लेरेशन से पता चला है. चूंकि वह राज्यसभा की सदस्य हैं, इस नाते उन्हें अपनी संपत्तियों और देनदारियों का खुलासा करना होता है. लेटेस्ट डिक्लेरेशन में 2022 के हिसाब से संपत्तियों और उनकी वैल्यू बताई गई है. उसके हिसाब से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कुल संपत्तियों की सम्मिलित वैल्यू 2.53 करोड़ रुपये है, जिनमें अचल संपत्तियां 1.87 करोड़ की हैं, जबकि 65.55 लाख रुपये की चल संपत्तियां हैं.</p>
<h3>वित्त मंत्री के पास इतना सोना-चांदी</h3>
<p>उनकी सबसे प्रमुख संपत्ति हैदराबाद के पास स्थित एक रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है, जिसकी मौजूदा वैल्यू 1.7 करोड़ रुपये है. यह प्रॉपर्टी निर्मला सीतारमण अपने पति डॉ प्रकला प्रभाकर के साथ को-ओन करती हैं. इसके अलावा उनके पास 17.08 लाख रुपये की एग्रीकल्चरल जमीन है. वित्त मंत्री के पास 315 ग्राम सोना है, जिसकी वैल्यू 14.49 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास 3.98 लाख रुपये वैल्यू की 5.282 किलो चांदी भी है.</p>
<h3>बैंक, पीपीएफ और म्यूचुअल फंड में निवेश</h3>
<p>निवेश के मोर्चे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पोर्टफोलियो एक आम मिडिल क्लास भारतीय जैसा ही है. विभिन्न बैंकों में डिपॉजिट के रूप में उनके पास 35.52 लाख रुपये हैं. पीपीएफ में उन्होंने करीब 1.6 लाख रुपये निवेश किया है. उन्हें म्यूचुअल फंडों में निवेश करना पसंद है, जिसमें उनके निवेश की वैल्यू 5.80 लाख रुपये है. 2.7 लाख रुपये उन्होंने निजी तौर पर उधार दिया हुआ है. कैश के नाम पर उनके हाथों में 7,350 रुपये हैं, जबकि अदर रिसीवेबल्स में 5.08 लाख रुपये बताए गए हैं.</p>
<h3>करीब 27 लाख रुपये के कर्ज बाकी</h3>
<p>हैरानी की बात है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास कोई इंश्योरेंस नहीं है. वहीं देनदारियों के मोर्चे पर उनके ऊपर होम लोन, ओरवड्राफ्ट आदि हैं. केनरा बैंक से चल रहे होम लोन में 5.44 लाख रुपये की देनदारी बाकी है. ओवरड्राफ्ट में 2.53 लाख रुपये की देनदारी है. सबसे बड़ी देनदारी 10 साल के एक मोरगेज लोन की है, जिसमें अभी बकाया 18.93 लाख रुपये है. ये सभी लोन 50:50 रेशियो में जॉइंट लोन हैं. इस तरह उनकी कुल देनदारी 26.91 लाख रुपये हो जाती है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="कमाई के बंपर मौकों के साथ वित्त वर्ष की शुरुआत, इन शेयरों में बन रहा है संयोग!" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/business/ex-dividend-stocks-this-week-ashok-leyland-gpt-healthcare-to-provide-earning-chances-2653084" target="_blank" rel="noopener">कमाई के बंपर मौकों के साथ वित्त वर्ष की शुरुआत, इन शेयरों में बन रहा है संयोग!</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *