वित्तीय हेराफेरी के आरोप में सरकार की बड़ी कार्रवाई, सेल के 2 और एनएमडीसी का एक डायरेक्टर निलंबित 

[ad_1]

Corruption Cases: भ्रष्टाचार के आरोप में केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने वित्तीय हेराफेरी के आरोप में अपने 2 बोर्ड डायरेक्टर समेत 26 बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की है. कंपनी ने बताया कि इस्पात मंत्रालय ने सेल के कमर्शियल डायरेक्टर वीएस चक्रवर्ती (VS Chakravarthy) और फाइनेंस डायरेक्टर एके तुलसियानी (AK Tulsiani) को सस्पेंड कर दिया है. स्टील निर्माता कंपनी सेल ने ऑफिशियल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में 26 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इनमें से 4 एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स हैं. इसके साथ ही एनएमडीसी (NMDC) के एक डायरेक्टर को भी भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया गया है. 

सेल के 4 एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स भी नपे 

सेल और एनएमडीसी ने अलग-अलग रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि यह निलंबन कार्रवाई आचरण, अनुशासन और अपील नियम, 1977 के नियम 20 के अनुसार की गई है. सेल ने बताया कि इस निर्णय के दायरे में 4 एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स भी आए हैं. इनमें एसके शर्मा, ईडी (F&A), विनोद गुप्ता, ईडी (Commercial), अतुल माथुर, ईडी (Sales & ITD) और आरएम सुरेश, ईडी (Marketing Services) भी शामिल हैं. 

मामले की जांच की जा रही 

सरकारी कंपनी ने बताया कि इस्पात मंत्रालय (Ministry of Steel) के 19 जनवरी, 2024 के पत्र के हिसाब से इन सभी अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. इस्पात मंत्रालय ने अपने पत्र के माध्यम से आचरण, अनुशासन और अपील नियम, 1977 के नियम 20 के उप-नियम (1) से मिली शक्तियों का प्रयोग किया है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) ने वीएस चक्रवर्ती और एके तुलसियानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह दोनों डायरेक्टर के पदों पर तैनात थे. कंपनी से इस मामले की गहन जांच कर रही है. 

अधिकारियों पर लगे आरोपों का खुलासा नहीं 

कंपनी ने इन पर लगे आरोपों का खुलासा नहीं किया है. मगर, जानकारी के अनुसार, इन अधिकारियों ने सस्ती कीमत पर कुछ लोगों को स्टील उपलब्ध करवाने मदद की. इन्होंने कई विदेश यात्राएं भी कीं. सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश (Amarendu Prakash) ने बताया कि इस कार्रवाई से कंपनी के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हम कारोबार के सर्वोत्तम तौर तरीके अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

सेल और एनएमडीसी के शेयर ऊपर चढ़कर बंद हुए 

एनएमडीसी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी में कॉमर्शियल डायरेक्टर के पद पर तैनात वी सुरेश (V Suresh) को निलंबित कर दिया गया है. यह निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा. सेल और एनएमडीसी के शेयर शनिवार को फायदे के साथ बंद हुए. दोनों कंपनियों के शेयर में लगभग एक फीसदी का उछाल देखा गया.

ये भी पढ़ें 

DPD Chatbot: एआई ने करा दी कंपनी की फजीहत, चैटबॉट ने खुद को बेकार और बकवास बताया

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *