विजयादशमी और दशहरा में क्या अंतर है, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं पता होगा, क्या आप जानते हैं?

[ad_1]

Vijayadashmi And Dussehra What Difference: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2024) का पावन पर्व दशमी 12 अक्टूबर 2024 को समापन होगा. दुर्गा विसर्जन के दिन को विजयदशमी (Vijayadashmi) भी है. वही इसी दिन रावण दहन के मौके पर दशहरा (Dussehra) का पर्व भी मनाया जाएगा. ऐसे में बहुत से लोगों को विजयदशमी और दशहरा के बीच का अंतर नहीं पता है. जिस वजह से ज्यादातर लोग दोनों को एक ही पर्व मान लेते हैं. आइए जानते हैं इन दोनों के बीच का अंतर-

हर साल की तरह इस साल भी विजयदशमी (Vijayadashmi 2024) और दशहरा (Dussehra 2024) का त्योहार अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाएगा. मां दुर्गा के विसर्जन के साथ नवरात्रि (Navratri 2024) पर्व की समाप्ति होगी और इसी दिन रावण को भी दहन किया जाएगा. ये दोनों ही त्योहार एक दिन होने की वजह से लोगों इन्हें एक ही समझ लेते हैं. जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है. ये दोनों ही त्योहार अलग है.

विजयदशमी और दशहरा के बीच का अंतर (Vijayadashmi And Dussehra What Difference)

विजयदशमी क्या है? 
पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक जब महिषासुर नाम के राक्षस ने धरती लोक से लेकर स्वर्गलोक तक अपने अत्याचारों से सबको परेशान कर दिया था, तब मां दुर्गा और ने महिषासुर और उसकी सेना के साथ 9 दिनों तक भीषण युद्ध किया था. युद्ध के 10वें दिन मां दुर्गा ने महिषासुर समेत उसकी सेना का अंत कर दिया था. तभी से मां दुर्गा की इस विजय को विजयदशमी के नाम से जाना जाता है. 

दशहरा क्या है?
वही दशहरे को लेकर पौराणिक ग्रंथ बताते हैं कि इस दिन श्री राम जी ने रावण का वध किया था. राम जी ने रावण को हराने के लिए मां दुर्गा की 9 दिनों तक पूजा आराधना की थी. जिसके बाद दसवें दिन राम जी ने रावण का वध किया था. राम जी और रावण के युद्ध में अच्छाई की जीत हुई. इसी वजह से नवरात्रि के 9 दिनों में जगह जगह रामलीला का आयोजन किया जाता है और दसवें दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला फूंक दशहरे का पर्व मनाया जाता है. 

यह भी पढ़ें- Diwali 2024: दिवाली के मौके पर सोने के गहने, नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना चाहते हैं तो नोट कर लें शुभ मुहूर्त

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *