विकेट का जश्न मनाना छोड़ डीन एल्गर की ओर दौड़े भारतीय खिलाड़ी, आखिरी पारी को ऐसे मिला सम्मान

[ad_1]

Dean Elgar Retirement: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेटर डीन एल्गर के करियर का भी आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है. इसके बाद एल्गर दक्षिण अफ्रीका की जर्सी में नजर नहीं आएंगे. ऐसे में जब मैच के पहले दिन डीन एल्गर ने अपनी आखिरी पारी का अंत किया तो उन्हें स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से तो अभिवादन मिला ही, साथ ही टीम इंडिया ने भी उन्हें पूरे सम्मान के साथ विदाई दी.

मैच के पहले दिन यानी बुधवार को कुल 23 विकेट गिरे. केपटाउन की तेज और अनियमित उछाल वाली पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल रही और पूरे दिन विकेट गिरते रहे. हालत यह रही कि पिछले मैच में 185 रन जड़ने वाले डीन एल्गर एक ही दिन में दो बार आउट हो गए. वह अपनी पहली पारी में 4 रन बनाकर आउट हुए और दूसरी पारी में भी केवल 12 रन बना सके. यानी मैच के पहले ही दिन उनकी टेस्ट करियर की आखिरी पारी का समापन हो गया.

पहले दिन के तीसरे सेशन में जैसे ही एल्गर को मुकेश कुमार ने पवेलियन भेजा तो भारतीय खिलाड़ियों ने विकेट का जश्न मनाना छोड़कर पहले डीन एल्गर की पीठ थपथपाई. यहां एल्गर का कैच लपकने वाले विराट कोहली भी दौड़ते हुए इस प्रोटियाज बल्लेबाज के पास पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह भी एल्गर को गले लगाते नजर आए. भारतीय खिलाड़ियों से मिले इस सम्मान के बाद एल्गर जब पवेलियन की ओर बढ़े तो स्टेडियम में मौजूद हर शख्स उनके लिए तालियां बजाता नजर आया.

दक्षिण अफ्रीका के लिए बनाए 5000 से ज्यादा टेस्ट रन
36 वर्षीय एल्गर ने साल 2012 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपने करियर में उन्होंने केवल 8 वनडे खेले लेकिन टेस्ट मैचों में वह प्रोटियाज के नियमित खिलाड़ी रहे. एल्गर ने 86 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 5347 रन बनाए. एल्गर के नाम इस फॉर्मेट में 14 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें…

IND vs SA: ‘जब दोनों ही टीमें बल्लेबाजी नहीं कर पा रही यानी..’ दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग कोच ने केपटाउन पिच पर उठाया सवाल



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *