वाल्मीकि जयंती पर आज अपनों को ये प्रेरणादायक संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

[ad_1]

Happy Valmiki Jayanti 2023 Wishes: अश्विन पूर्णिमा यानि शरद पूर्णिमा पर वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है. इस साल वाल्मीकि जयंती 28 अक्टूबर 2023 को है. इस दिन रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि का जन्म हुआ था. महर्षि वाल्मीकि पहले एक रत्नाकार नाम के एक डाकू थे लेकिन नारद मुनि के चंद शब्दों ने उनका जीवन पलटकर रख दिया. उन्होंने लूट पाट करना छोड़कर सत्कर्म का मार्ग अपनाया. वाल्मीकि जी ने राम-नाम का ऐसा जाप किया कि रामायण लिख डाली.

श्रीराम के तप में लीन रत्नाकर के शरीर पर दीमक की मोटी परत चढ़ गई. ब्रह्मा जी ने उनके तप से प्रसन्न होकर उन्हें वाल्मीकि नाम दिया था. कहा जाता है कि जब प्रभु श्रीराम ने माता सीता को त्याग दिया था, तब वह ऋषि वाल्मीकि के आश्रम में रहने लगी थीं, यही उन्होंने अपने दोनों पुत्र लव और कुश को जन्म दिया था. वाल्मीकि जयंती पर उनके अनुयायी, कवि, संतजन इन प्रेरणादायक शुभकामना संदेशों को भेजकर प्रियजनों  को बधाई संदेश भेजते हैं.

रामयण को जिसने रच डाला
जो संस्कृत का कवि है महान
ऐसे हमारे पूज्य गुरूवर वाल्मीकि जी
के चरणों में शत-शत प्रणाम

रामयण को जिसने रच डाला
जो संस्कृत का कवि है महान
ऐसे हमारे पूज्य गुरूवर वाल्मीकि जी
के चरणों में शत-शत प्रणाम

महर्षि वाल्मीकि ने रामायण लिख
मानवता पर किया उपकार है
इसलिए वाल्मीकि जयंती पर
पूरा विश्व कर रहा नमस्कार है

महर्षि वाल्मीकि सुनाए कथा भगवान की
कथा महापुराण रामायण की
सीता-राम, लक्षमण और हनुमान की
जय वाल्मीकि समाज की
जय महर्षि वाल्मीकि जी की

आपको ज्ञान मिले ऋषि वाल्मीकि से
धन-दौलत-वैभव मिले मां लक्ष्मी से
शांति मिलें इस चांदनी रात से
सुख और उन्नति मिले प्रभु श्री राम से

ज्ञान की खान है महर्षि वाल्मीकि
इंसान को बनाते इंसान है महर्षि वाल्मीकि
सत्य का नाम हैं महर्षि वाल्मीकि
सबसे महान है महर्षि वाल्मीकि
महर्षि वाल्मीकि की बधाई

मानव ने जब मानव को मारा है
तब-तब मानवता ही हारा है
असत्य-अधर्म का इस धरती से नाश हो
सत्य और धर्म का चारों तरफ़ वास हो
वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामना

जय वाल्मीकि प्रभु जय वाल्मीकि
आदि‍ वाल्मीकि नमो नम: ब्रह्म वाल्मीकि नमो नम:

Karwa Chauth 2023 Puja Thali: करवा चौथ की पूजा थाली में क्या-क्या रखें, जानें सामग्री की पूरी लिस्ट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *