वाराणसी में महंगा तो नोएडा में इतने घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चा तेल भी उछला 

[ad_1]

Petrol-Diesel Rates 25th September 2023: तेल कंपनियों ने सप्ताह के पहले दिन पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं. सोमवार की सुबह 6 बजे कंपनियों द्वारा जारी किए गए रेट के मुताबिक, ज्यादातर शहरों में ईंधन की कीमत स्थिर बनी हुई है, लेकिन कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव आया है. 

देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है. मुंबई में पेट्रोल प्राइस 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर पर स्थिर बना हुआ है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर बना हुआ है. 

किन शहरों में बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे घटकर 96.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल प्राइस 10 पैसे बढ़कर 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये लीटर है. वराणसी में पेट्रोल 60 पैसे महंगा होकर 97.49 रुपये और डीजल 59 पैसे बढ़कर 90.67 रुपये लीटर बिक रहा है. 

राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं बिहार के पटना में एक लीटर पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये बिक रहा है. 

कच्चे तेल के दाम में उछाल 

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत बढ़ोतरी देखी जा रही है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.44 फीसदी बढ़कर 90.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. ऐसे ही ब्रेट क्रूड ऑयल 0.38 फीसदी बढ़कर 92.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. 

कैसे चेक करें अपने शहर का फ्यूल रेट

मैसेज के जरिए अपने शहर का फ्यूल रेट जानने के लिए बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. वहीं HPCL के ग्राहकों को दाम पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर मैसेज करें. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें 

India@47: 2047 तक बदल जाएगी भारत की सूरत, 1 अरब से ज्यादा होगी मिडिल क्लास की जनसंख्या

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *