[ad_1]
Sanjay Manjrekar On Ishan Kishan vs KL Rahul: भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के मैदान पर आमने-सामने होगी. लेकिन वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? खासकर, ईशान किशन और केएल राहुल में बतौर विकेटकीपर किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा? यह बड़ा सवाल बना हुआ है. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सवाल का जवाब दिया है.
‘केएल राहुल के ऊपर ईशान किशन को तवज्जो मिलना तय’
संजय मांजरेकर ने कहा कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम मैनेजमेंट केएल राहुल के ऊपर ईशान किशन को तवज्जो देगी. उन्होंने कहा कि कहा कि ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में खेलेंगे. खासकर, पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल हालात में ईशान किशन ने जिस तरह की पारी खेली, उसके बाद इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना आसान नहीं होगा. संजय मांजरेकर के मुताबिक, ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस मुश्किल हालात में बल्लेबाजी की, वह संभवतः इस खिलाड़ी के वनडे करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण हालात रहा. इस कारण वर्ल्ड कप टीम से ईशान किशन को बाहर करना बेहद मुश्किल होगा.
‘ईशान किशन ने मिले मौके को दोनों हाथों से पकड़ा’
संजय मांजरेकर ने कहा कि ईशान किशन ने मिले मौके को दोनों हाथों से पकड़ा. वहीं, केएल राहुल इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं. इंजरी के बाद वापसी करना आसान नहीं होने वाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि ईशान किशन फॉर्म में है, वह लगातार रन बना रहा है. आप इस तरह के खिलाड़ी को दरकिनार नहीं कर पाएंगे… संजय मांजरेकर के मुताबिक, बेहतर बल्लेबाज कौन हैं, इस बात का कोई मतलब नहीं है. जो इस वक्त अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, उसे तवज्जो मिलेगी. पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को केएल राहुल की जगह टीम में शामिल करना पसंद करेंगे.
ये भी पढ़ें-
India vs Pakistan: भारत-पाक मुकाबलों की 5 सबसे भयंकर बैटल, जब मैदान पर ही लड़ पड़े खिलाड़ी
[ad_2]
Source link