वर्ल्ड कप से पहले हो सकती पैट कमिंस की वापसी, भारत के खिलाफ सीरीज में दिख सकते खेलते हुए

[ad_1]

Pat Cummins Targets Comeback: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट में पैट कमिंस अपनी कलाई को चोटिल कर बैठे थे. इस कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. ओवल टेस्ट के पहले दिन चोट लगने के बावजूद कमिंस ने लगातार उस मैच में खेलना जारी रखा.

पैट कमिंस की चोट को लेकर यह सामने आया था कि उसे पूरी तरह से ठीक होने में लगभग 6 हफ्तों का समय लगेगा. ऐसे में कमिंस का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी को लेकर सभी उम्मीद जता रहे थे. यह सीरीज 7 सितंबर से 17 सितंबर तक खेली जाएगी. वहीं अब ऐसा सामना आ रहा है कि कमिंस भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाली सीरीज में वापसी कर सकते हैं.

अपनी वापसी को लेकर पैट कमिंस ने कहा कि मेरी चोट अधिक गंभीर नहीं है. मैं साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाऊंगा लेकिन वर्ल्ड कप से पहले होने कुछ वनडे मैचों में वापसी करना अधिक बेहतर रहेगा. चोट लगने के पहले दिन अधिक दर्द हुआ था, बल्लेबाजी के समय काफी दर्द का एहसास हुआ था.

फिंच की जगह कमिंस को बनाया गया था टीम का कप्तान

एरोन फिंच के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद पैट कमिंस को उनकी जगह पर लिमिटेड ओवर्स में टीम का कप्तान बनाया गया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में कंगारू टीम की कप्तानी का जिम्मा ऑलराउंडर मिचेल मार्श को सौंपा गया है. ऑस्ट्रेलिया को 30 अगस्त से 3 मैचों की टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका में खेलनी है. इसके बाद वह 5 मैचों की वनडे सीरीज मेजबान टीम के खिलाफ खेलेगी. वहीं भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कंगारू टीम को 22 सितंबर को खेलना है.

 

यह भी पढ़ें…

IND Vs IRE: आयरलैंड को हल्के में न ले भारत, आखिरी भिड़ंत में हारते-हारते मिली थी जीत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *