[ad_1]
Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 Champion: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में पंजाब ने बाज़ी मार ली है. फाइनल मुकाबले में पंजाब ने वडोदरा को 20 रनों से शिकस्त देकर घरेलू टूर्नामेंट की टी20 ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. पहले बैटिंग कर पंजाब ने 223/4 रन बोर्ड पर लगाए. जिसके जवाब में वडोदरा 203/7 तक ही पहुंच सकी. क्रिकेट प्रेमी इन दिनों भारत की मेज़बानी में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में व्यस्त हैं. विश्व कप के बीच घरेलू क्रिकेट में पंजाब ने अपना परचम लहरा दिया.
पंजाब के लिए खिताबी मुकाबले में अनमोलप्रीत सिंह और अर्शदीप सिंह हीरो बने. अनमोल ने 185.25 के स्ट्राइक रेट से 113 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वहीं गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन खर्च कर 4 विकेट झटके. इसके अलावा निहाल वढेरा ने नाबाद 61 रन बनाए. मुकाबले में वडोदरा ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जिसे पंजाब के बल्लेबाज़ों ने पहले बैटिंग करते हुए पूरी तरह गलत ठहरा दिया. खिताबी मुकाबला मोहाली में खेला गया था.
वडोदरा को नहीं मिली अच्छी शुरुआत
224 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वडोदरा की टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया. ओपनर ज्योत्सनिल सिंह सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि साथी ओपनर निनाद राठवा ने 22 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली. लेकिन 8वें ओवर में वो भी पवेलियन लौट गए.
इसके बाद टीम का तीसरा विकेट 16.4 ओवर में 164 रनों पर गिरा. तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे अभिमन्यु सिंह 42 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. इसके बाद नंबर चार पर बैटिंग कर रहे कप्तान क्रुणाल पांड्या 19वें ओवर की पहली गेंद पर 45(32 गेंद) रनों पर आउट हो गए. कप्तान ने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया.
फिर अगली ही गेंद पर शिवालिक शर्मा 00 पर, 19वें ही ओवर की आखिरी गेंद पर भानू पानिया 01 रन पर और 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर रहे विष्णु 11 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह बड़ौदा ने पंजाब के खिलाफ खिताबी मुकाबला गंवा दिया. पंजाब के अंत के बल्लेबाज़ ताश की पत्तों की तरह बिखरे, जिससे वो मुकाबले के और ज़्यादा क्लोज नहीं पहुंच सके.
ऐसी रही पंजाब की गेंदबाज़ी
पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 24 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने वडोदरा के अभिमन्यु सिंह, शिवालिक शर्मा, भानू पानिया और कप्तान क्रुणाल पांड्या को आउट किया. इसके अलावा मयंक मार्कंडेय, हरप्रीत बरार और सिद्धार्थ कौल को 1-1 सफलता मिली.
𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 are WINNERS of the #SMAT 2023-24! 🙌
Congratulations to the @mandeeps12-led unit 👏👏
Baroda provided a fantastic fight in a high-scoring battle here in Mohali 👌👌#SMAT | @IDFCFIRSTBank | #Final pic.twitter.com/JymOqidSKb
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 6, 2023
ये भी पढ़ें…
Jofra Archer: मुंबई इंडियंस टीम में बड़े बदलाव होना तय, आर्चर को दिखाया जायेगा बाहर का रास्ता
[ad_2]
Source link