वर्ल्ड कप में स्टोक्स नहीं इंग्लैंड का यह खिलाड़ी साबित होगा खतरनाक, 21 पारियों जड़ चुका 5 शतक

[ad_1]

England vs New Zealand, 4th ODI: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस समय 4 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड टीम के बाएं हाथ के ओपनिंग डेविड मलान के बल्ले से 114 गेंदों में 127 रनों की शानदार पारी देखने को मिली है. मलान ने जबसे वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया है उसके बाद से अब तक उनका 50 ओवर फॉर्मेट में बल्ले से शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है.

डेविड मलान ने अब तक 21 वनडे पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 61.53 के औसत से 1088 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं. मलान इसी के साथ इंग्लैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे तेजी के साथ हजार रनों का आंकड़ा भी पार करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. डेविड मलान इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी इंग्लैंड के लिए हजार रन बनाने के मामले में सबसे तेज खिलाड़ी थे जो उन्होंने 24 पारियों में पूरा किया था.

इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद मलान ने एक छोर से पारी को संभालते हुए लगातार रनों की गति को बरकरार रखा. मलान की पारी की वजह से इंग्लैंड की टीम इस मैच में 50 ओवरों के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 311 के स्कोर पर पहुंचने में कामयाब रही.

वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं मलान

भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर गतविजेता इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान पहले ही कर दिया था. इस टीम में डेविड मलान को भी शामिल किया गया है. उनके फॉर्म को देखते हुए वह भारतीय पिचों पर विपक्षी टीमों के गेंदबाजों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 अक्तूबर को खेलेगी.

 

यह भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, इस फहरिस्त में कोई और कप्तान नहीं

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *