वर्ल्ड कप में बेहद खूंखार हो जाते हैं मोहम्मद शमी, आंकड़े देखकर हो जाएंगे हैरान

[ad_1]

Mohammed Shami In ODI World Cup: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ 2 मैच खेलकर ही बवाल मचा दिया. टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने 5 और दूसरे में 4 विकेट चटकाए. वर्ल्ड कप आते ही शमी और खूंखार गेंदबाज़ बन जाते हैं. 2015 से वे भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप के स्पेशलिस्ट रहे हैं. 2013 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मोहम्मद शमी ने 2015 में पहला वर्ल्ड कप खेला था. 

शमी अपने पहले ही वनडे विश्व कप से टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का रहे हैं. 2015 के टूर्नामेंट में शमी ने 7 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे. इसके बाद 2019 के वर्ल्ड कप में शमी ने महज़ 4 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल रही थी. वहीं 2023 के विश्व कप में उन्होंने अब तक सिर्फ 2 ही मैच खेले हैं और 9 विकेट अपनी झोली में डाल लिए हैं. 2023 के टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में शमी ने 5 और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 4 विकेट चटकाए. 

वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय पेसर अब तक 13 मैचों में 14.07 के शानदार औसत से 40 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार 5 विकेट हॉल और 4 बार फोर विकेट हॉल अपने नाम किया है. वहीं उनका बेस्ट 5/54 का रहा है. वहीं शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले 11वें गेंदबाज़ हैं. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन उनसे 1 विकेट आगे यानी 41 विकेट के साथ 10वें नंबर पर हैं.

अब तक ऐसा रहा वनडे करियर 

शमी ने जनवरी 2013 में वनडे डेब्यू किया था, जब से अब तक वे 96 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 27.71 की औसत से 229 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 बार फाइव विकेट हॉल और 12 बार फोर विकेट हॉल अपने नाम किया है. 

 

ये भी पढ़ें…

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के बर्थडे के लिए ईडन गार्डेन्स ने की खास तैयारी, 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से है भारत का मुकाबला

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *