वर्ल्ड कप में पाकिस्तान देगा भारत को मात, महामुकाबले से पहले ही हुआ बड़ा दावा

[ad_1]

India vs Pakistan World Cup Match: चार साल में एक बार होने वाला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इस बार भारत में आयोजित हो रहा है. दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच का बेसब्री से इंतजार है. भारत और पाकिस्तान के बीच का वर्ल्ड कप मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने दावा किया है कि वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देगी.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने किया बड़ा दावा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का यह दावा काफी बड़ा है. पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में आजतक एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाई है. इस बार का वनडे वर्ल्ड कप मैच भारत के अहमदाबाद में हो रहा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. उस स्टेडियम में टीम इंडिया को सपोर्ट करने वाले लोगों की संख्या लाखों में होगी. वहीं, पाकिस्तान की मौजूदा टीम को भारतीय परिस्थितियों का कोई अनुभव नहीं है. इसके अलावा उनका हालिया फॉर्म भी अच्छा नहीं रहा है. इन सभी फैक्टर्स को देखते हुए ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की टीम के लिए भारत को इस बार के वर्ल्ड कप में भी हराना काफी मुश्किल होगा.

हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने स्काई स्पोर्ट पर वर्ल्ड कप के इस महामुकाबले के बारे में बात करते हुुए कहा कि, “मैं अपनी साहसिक भविष्यवाणी के अनुसार यह कह रहा हूं कि 50 ओवर के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पहली बार भारत को हराएगा. उन्होंने पिछले कई वर्षों में एक बार भी जीत हासिल नहीं की है. यह (भारत बनाम पाकिस्तान) मैच इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच होने वाला है, अगर ये दोनों सेमीफाइनल या फाइनल में दोबारा ना मिले तो. इस मैच में मैदान निश्चित रूप से खचाखच भरा हुआ होगा. वहां एक जबरदस्त मैच होगा और शायद पाकिस्तान सभी को हैरान कर देगा.”

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी मीडिया और फैन्स को अब तक नहीं मिला वीज़ा, 6 अक्टूबर को मैदान पर उतरेगी बाबर आज़म की टीम

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *