[ad_1]
ICC Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के अपने पांचवें मैच में नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी धाक जमाई है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी शानदार जीत से बहुत सारे रिकॉर्ड को तोड़ डाला. ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ-साथ उनके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी इस मैच में एक रिकॉर्ड तोड़ा है. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्विंग गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है.
मिचेल स्टार्क ने नीदरलैंड्स के खिलाफ सिर्फ एक विकेट हासिल किया, लेकिन उस एक विकेट के कारण वह श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बराबर आ गए. लसिथ मलिंगा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. लिहाजा, मिचेल स्टार्क भी अब वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज लसिथ मलिंगा के साथ आ गए हैं. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ का है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के 39 मैच खेले थे, और सबसे ज्यादा 71 विकेट भी हासिल किए थे. उनके बाद इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का नाम शामिल है. मुथैया मुरलीधरन ने वर्ल्ड कप के कुल 40 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 68 विकेट चटकाए थे. आपको बता दें कि मुथैया मुरलीधरन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम आ गया है. स्टार्क ने अभी तक वर्ल्ड कप में कुल 23 मैच खेले हैं, और कुल 56 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके साथ-साथ तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा का भी नाम शामिल हैं, जिन्होंने 29 वर्ल्ड कप मैच में 56 विकेट हासिल किए थे. इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम का नाम शामिल है. वसीम अकरम ने वनडे वर्ल्ड कप करियर में कुल 38 मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने कुल 55 विकेट चटकाए थे.
[ad_2]
Source link