वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान में कप्तान बाबर आजम का ग्रैंड वेलकम!

[ad_1]

Babar Azam’s Grand Welcome In Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से वर्ल्ड 2023 में बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके चलते टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी. टीम 9 लीग मैचों में सिर्फ 4 ही जीत सकी. वहीं कप्तान बाबर आज़म भी टूर्नामेंट में लगभग फ्लॉप दिखाई दिए थे. लेकिन इतना सब होने के बाद भी कप्तान बाबर आज़म का पाकिस्तान में ग्रैंड वेलकम हुआ. बाबर आज़म को एयरपोर्ट पर खूब प्यार मिला.  काफी फैंस उनके अगल-बगल दिखाई दिए. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जो पाक कप्तान बाबर आज़म के पाकिस्तान पहुंचने की है. वीडियो एयरपोर्ट की है, जहां फैंस बाबर आज़म की एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेते के लिए बेताब दिखे. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर के इधर-उधर सिक्टोरिटी होती है. इसी बीच फैंस उनकी झलक के लिए खड़े दिखाई दिए.

वीडियो में एक फैन को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘बाबर आई लव यू.’ इसके अलावा एक दूसरा फैन बाबर को किंग कहकर पुकारता है. इसी तरह फैंस ने कप्तान बाबर पर प्यार लुटाया. एयरपोर्ट के बाहर निकलने और गाड़ी में बैठने तक फैंस ने बाबर का पीछा नहीं छोड़ा और लगातार उनकी तस्वीरें लेने की कोशिश करते रहे. फिर बाबर अपनी कार में बैठकर रवाना हो जाते हैं. 

टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके बाबर 

2023 के वर्ल्ड कप में बाबर के बल्ले से कुल चार अर्धशतक देखने को मिले. 4 में से तीन मुकाबलों में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी यानी बाबर का सिर्फ एक अर्धशतक ही टीम के काम आ सका. 9 लीग मैचों की 9 पारियों में बाबर ने 320 रन स्कोर किए, जिसमें उनका हाई स्कोर 74 रन रहा. टूर्नामेंट के 9 लीग मैचों में बाबर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 05, श्रीलंका के खिलाफ 10, इंडिया के खिलाफ 50, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18, अफगानिस्तान के खिलाफ 74, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50, बांग्लादेश के खिलाफ 09, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 66* और इंग्लैंड के खिलाफ 38 रनों की पारी खेली थी.

 

ये भी पढ़ें…

Watch: ‘बहन की…’, लाइव शो में गाली दे गए मोहम्मद आमिर, फिर बोला सॉरी? वायरल हो रहा मजेदार वीडियो



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *