[ad_1]
James Anderson on WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से ठीक पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की भविष्यवाणी सामने आई है. इस भविष्यवाणी में उन्होंने बताया है कि कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी और किन-किन टीमों को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. उन्होंने फाइनलिस्ट टीमों और चैंपियन बनने वाली टीम के भी नाम बताए हैं. एंडरसन ने इस दौरान भारत और पाकिस्तान को लेकर भी अहम बात कही है.
बीबीसी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए एंडरसन ने कहा है, ‘इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. पाकिस्तान करीब पहुंचेगी लेकिन सेमीफाइनल से दूर रहेगी, न्यूजीलैंड के साथ भी ऐसा ही होगा. इंग्लैंड और भारत वर्ल्ड कप फाइनल खेलेंगे और मुझे लग रहा है कि इंग्लैंड कड़े मुकाबले में भारत को हराकर चैंपियन बनेगा.’
एंडरसन ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए भी खास बता कही. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुए वनडे मैचों में प्रदर्शन किया है, वो मुझे बहुत जबरदस्त लगा. उनके पास मजबूत बल्लेबाजी है और गेंदबाजी में भी अच्छे विकल्प हैं.’
अलग-अलग एक्सपर्ट्स ने की अलग-अलग विजेता की भविष्यवाणी
जेम्स एंडरसन के साथ ही बीबीसी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए अन्य क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी अपनी राय रखी. पूर्व इंग्लिश गेंदबाज जॉनाथन एग्नू ने भारत को चैंपियन बताया और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा किया. महिला वर्ल्ड कप विजेता एलेक्स हार्टले ने भी टीम इंडिया के चैंपियन बनने का ही प्रीडिक्शन किया. उन्होंने भारत के साथ इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को सेमीफाइनल का दावेदार बताया.
कमेंटेटर आतिफ नवाज ने इंग्लैंड के विजेता और भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनलिस्ट प्रीडिक्ट किया. वहीं, टायमल मिल्स ने पाकिस्तान को विजेता घोषित किया. वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कार्लोस ब्रेथवेट ने इंग्लैंड को चैंपियन चुना.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link