Rohit Sharma Comeback Flop In T20I: टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा की वापसी पूरी तरह नाकाम रही. अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के ज़रिए रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारतीय टी20 टीम में वापसी की, लेकिन वो पूरी तरह फ्लॉप रहे. सीरीज़ के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों में ही रोहित शर्मा खाता तक नहीं खोल सके. पिछले साल भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा हीरो रहे थे, लेकिन टी20 में उनका सिक्का नहीं चल रहा.
अफगानिस्तान सीरीज़ के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा रन आउट के ज़रिए बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे. इसके बाद इंदौर में अफगान टीम के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान गोल्डन डक का शिकार हुए. अफगानी पेसर फजल हक फारूकी ने पहली गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हो सकता है खतरा
अफगानिस्तान सीरीज़ के ज़रिए रोहित शर्मा ने करीब 14 महीनों बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी की थी. इससे पहले उन्होंने आखिरी टी20 आई मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ नंवबर, 2022 में खेला था, जो टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल था. अब खराब फॉर्म रोहित शर्मा के लिए 2024 टी20 वर्ल्ड कप में मुश्किलें पैदा कर सकती है. ऐसे में देखना दिचलस्प होगा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी जाती है या नहीं.
दूसरा मुकाबला जीत भारत ने अपने नाम की सीरीज़
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने लगातार दूसरा मुकाबला जीत 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर सीरीज़ अपने नाम कर ली है. इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 में मेन इन ब्लू ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की. मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहित ब्रिगेड ने 15.4 ओवर में 4 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 68 और शिवम दुबे ने 63 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें…
Shubman Gill: क्या शुभमन गिल के लिए टी20 का रास्ता बंद हो चुका है?