वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं जसप्रीत बुमराह, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले किया खुलासा

[ad_1]

Jasprit Bumrah Preparing For The World Cup 2023: भारतीय टीम में लगभग 1 साल के बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आगामी वनडे वर्ल्ड को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में भी बड़ा खुलासा किया है. आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं बुमराह ने अपनी वापसी के साथ यह साफ कर दिया कि वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब के दौरान वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर रहे थे.

जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के पहले कहा कि जब वह NCA रिहैब कर रहे थे थे तो उस समय से ही उन्होंने वर्ल्ड कप को लेकर अपनी प्लानिंग शुरू कर दी थी. मैं 10, 12 या 15 ओवर गेंदबाजी करता था. मैं टी20 फॉर्मेट में अपनी वापसी की तैयारी नहीं कर था. बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए सभी की नजरें भारतीय टीम के एलान पर टिकी हुई हैं, जिसमें बुमराह की वापसी देखने को मिल सकती है.

अपने बयान में जसप्रीत बुमराह ने अपनी फिटनेस को लेकर भी बयान देते हुए कहा कि मुझे वापसी करते हुए काफी खुशी हो रही है. मैने काफी मेहनत की थी और मेरा शरीर अच्छा महसूस कर रहा है. मैं इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हूं.

एशिया कप में होगा बुमराह का असली फिटनेस टेस्ट

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारत को एशिया कप में हिस्सा लेना है जो 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसमें सभी की नजरें जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर जरूर रहने वाली हैं. अभी एशिया कप के लिए टीम का एलान होना बाकी है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपनी पूरी क्षमता के साथ मैदान पर खेलने उतरेगी.

 

यह भी पढ़ें…

Asia Cup 2023 से पहले केएल राहुल को लेकर रवि शास्त्री ने दी चेतावनी, बोले- आप थोड़ा ज़्यादा मांग रहे हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *