[ad_1]
R Ashwin Replace Axar Patel: वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. स्टार स्पिनर आर अश्विन ने ऑलराउंडर अश्रर पटेल को रिप्लेस कर दिया है. अक्षर पटेल चोट के चलते टीम से दूर थे. वहीं, अश्विन को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया था, जिसमें उन्होंने गेंद से कमाल दिखाते हुए सिलेक्टर्स को प्रभावित किया. अक्षर की चोट अश्विन के लिए मौका साबित हुई.
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के दो मुकाबलों में 22 की औसत से 4 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के ज़रिए अश्विन ने वनडे में लंबे वक़्त बाद वापसी की थी. इससे पहले अश्विन ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला 21 जनवरी 2022 में खेला था. लेकिन अब उन्हें मेगा इवेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बना लिया गया है. वे अब तक भारत के लिए 115 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं.
एशिया कप में चोटिल हुए थे अक्षर
बता दें कि अक्षर पटेल एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 चरण में खेले गए मुकाबले में चोटिल हुए थे. अक्षर की चोट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि विश्व कप से पहले वो ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
अब तक ऐसा रहा अश्विन अंतर्राष्ट्रीय करियर
अश्विन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 94 टेस्ट, 115 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में अश्विन ने 489, वनडे में 155 और टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट चटका लिए हैं. गेंद के अलावा अश्विन बल्ले से भी कमाल करने की काबिलियत रखते हैं. टेस्ट में वे 5 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं वनडे में भी उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकल चुका है.
वर्ल्ड कप के लिए भारत का फाइनल स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link