[ad_1]
Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 399 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की पूरी टीम सिर्फ 90 रनों के स्कोर पर सिमट गई और मैच 309 रनों से हार गई. ऑस्ट्रेलिया ने इतना बड़ा स्कोर बनाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड कप में 7वीं बार 350 से ज्यादा का स्कोर पार किया है.
आइए हम आपको बताते हैं कि वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक किसी टीम ने सबसे ज्यादा बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका है. साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के मैचों में अभी तक कुल 8 बार 350 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. साउथ अफ्रीका के इस रिकॉर्ड में खास बात यह है कि उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में ही 3 बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है.
साउथ अफ्रीका लिस्ट में सबसे आगे
अभी तक साउथ अफ्रीका के अलावा किसी भी दूसरी टीम ने वर्ल्ड कप के एक सीज़न में 3 बार 350 से ज्यादा रन नहीं बनाए थे. हालांकि, अभी भी यह वर्ल्ड कप खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले वक्त में साउथ अफ्रीका समेत दुनियाभर की कई टीम कई बार 350 से ज्यादा का स्कोर बना सकती है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 7 बार 350 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया है. ऑस्ट्रेलिया का सातवां 350 से ज्यादा का स्कोर बीती रात नीदरलैंड्स के खिलाफ ही आया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत की टीम मौजूद है. भारत ने वर्ल्ड कप इतिहास में 4 बार 350 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है. अब देखना होगा कि इस वर्ल्ड कप में कौनसी टीम और कितनी बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाती है.
यह भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल कमाई के मामले में नहीं है किसी से पीछे, करोड़ों में है इनकम
[ad_2]
Source link