[ad_1]
JPSC Civil Judge Recruitment 2023 Registration Begins: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल जज के पद पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें जेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jpsc.gov.in. ये भी जान लें कि एप्लीकेशन लिंक आज यानी 21 अगस्त 2023 दिन सोमवार को खोल दिया जाएगा.
नोट करें जरूरी तारीखें
जेपीएससी के इन पद पर आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 सितंबर 2023 है. इसी के साथ फीस भरने की लास्ट डेट 27 सितंबर 2023 है. अंतिम तारीख के पहले ही आवेदन कर दें, उसके बाद किए गए आवेदन किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के कुल 138 पद भरे जाएंगे. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या बोर्ड से लॉ में ग्रेजुएशन किया हो. इसके साथ ही आवेदन सबमिट करने की लास्ट डेट तक कैंडिडेट का एडवोकेट्स एक्ट 1961 के तहत एक एडवोकेट के तौर पर रजिस्टर होना भी जरूरी है.
आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए 22 से 35 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणा 31 जनवरी से की जाएगी.
कितना शुल्क लगेगा
इन पद पर आवेदन करने के लिए बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि झारखंड राज्य के एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 150 रुपये देने होंगे. अन्य डिटेल देखने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: झारखंड में निकली 1 हजार से ज्यादा पद पर भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link