लॉ की डिग्री ली है तो इन नौकरियों के लिए करें अप्लाई, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन

[ad_1]

High Court Bharti 2023: हाईकोर्ट में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने संबंधित विषय में पढ़ाई की हो और इस नौकरी के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. ये वैकेंसी मद्रास हाईकोर्ट ने निकाली हैं और इसके तहत रिसर्च लॉ असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे. इन भर्तियों का डिटेल जानने के लिए आप मद्रास हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. शॉर्ट में जानकारी हम यहां दे रहे हैं.

नोट कर लें ये वेबसाइट

मद्रास हाईकोर्ट के रिसर्च लॉ असिस्टेंट पद पर आवेदन दो तरह से होंगे. एक ईमेल के माध्यम से और एक ऑफलाइन. इसका डिटेल आप यहां देख सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – hcmadras.tn.nic.in. ऑफलाइन आवेदन का पता नीचे साझा किया गया है.

ईमेल से आवेदन भेजने के लिए पता ये है – mhclawclerkrec@gmail.com. दोनों ही तरह से आवेदन करना होगा. एप्लीकेशन का प्रोफार्मा केवल वेबसाइट से ही लें. किसी और माध्यम से या कोई एक आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

क्या है लास्ट डेट

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मद्रास हाईकोर्ट में रिसर्च लॉ असिस्टेंट के कुल 75 पदों पर भर्ती होगी. इनके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.

सेलेक्शन कैसे होगा

मद्रास हाईकोर्ट के रिसर्च लॉ असिस्टेंट पद पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है. बल्कि इन पद पर कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. ये इंटरव्यू मद्रास हाईकोर्ट की प्रिंसिपल सीट जो चेन्नई में है या मदुरई बैंच में आयोजित होंगे.

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा भी मान्यता प्राप्त होनी चाहिए. इंडियन कोर्ट में एटॉर्नी या एडवोकेट के तौर पर प्रैक्टिस करने की पात्रता जरूरी है. जहां तक एज लिमिट की बात है तो उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

इस पते पर भेजें आवेदन

एप्लीकेशन भरने के बाद और साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाने के बाद इस पते पर भेजें – रजिस्ट्रार जनरल, उच्च न्यायालय, मद्रास- 600104. लिफाफे के ऊपर – ‘एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ रिसर्च लॉ असिस्टेंट टू द ऑरनेबल जजेस’ भी लिखा होना चाहिए.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: IIT कानपुर से लेकर DSSSB तक यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां 

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *