लॉन्च होने से पहले ही टाटा के IPO का रिकॉर्ड, ग्रे मार्केट में आसमान पर भाव, बंपर कमाई के चांस

[ad_1]

<p>शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह काफी खास साबित होने वाला है. शेयर बाजार के निवेशक सालों से जिस बात का इंतजार कर रहे थे, वह इस सप्ताह पूरा होने जा रहा है. हम बात कर रहे हैं शेयर बाजार के सबसे प्रतीक्षित आईपीओ यानी टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ की, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर को ओपन होने वाला है.</p>
<h3>कई शेयर बने हैं मल्टीबैगर</h3>
<p>टाटा समूह के कई शेयर बाजार में मल्टीबैगर साबित हुए हैं. चाहे टीसीएस हो या टाइटन या अथवा ट्रेंट, टाटा समूह के शेयरों ने कई निवेशकों को मालामाल बनाया है. यहां तक कि भारतीय बाजार के बिग बुल के नाम से मशहूर रहे दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की सफलता के पीछे भी टाटा समूह के शेयरों का सबसे बड़ा योगदान था.</p>
<h3>आईपीओ को लेकर गजब माहौल</h3>
<p>अभी करीब दो दशक के बाद टाटा समूह के खजाने से कोई नया आईपीओ आ रहा है. इससे पहले साल 2002 में टाटा समूह का आखिरी आईपीओ आया था, जब टाटा समूह की आईटी कंपनी टीसीएस बाजार में उतरी थी. आज के समय में टीसीएस शेयर बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. मार्केट कैप यानी वैल्यू के हिसाब से उससे आगे सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज है. स्वाभाविक है कि टाटा के नए आईपीओ को लेकर बाजार में काफी माहौल बना हुआ है. खासकर रिटेल इन्वेस्टर्स टाटा के नए आईपीओ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.</p>
<h3>इतने रुपये लगाने की जरूरत</h3>
<p>टाटा समूह का यह आईपीओ निवेशकों के लिए 22 नवंबर को ओपन होगा और 24 नवंबर तक बोलियां लगाई जा सकेंगी. इस आईपीओ के लिए 475 से 500 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. आईपीओ के एक लॉट में टाटा टेक के 30 शेयर हैं. यानी एक खुदरा निवेशक को इस आईपीओ में निवेश करने के लिए कम से कम 15 हजार रुपये की जरूरत पड़ने वाली है.</p>
<h3>5 दिसंबर से शुरू होगी ट्रेडिंग</h3>
<p>इस सप्ताह के आखिरी दिन यानी 24 नवंबर को बोली बंद होने के बाद टाटा टेक के शेयर 30 नवंबर को अलॉट किए जाएंगे. जिन निवेशकों को आईपीओ में यूनिट नहीं मिलेंगे, उनके लिए रिफंड 1 दिसंबर को इनिशिएट हो जाएगा. सफल बोली लगाने वालों के डीमैट अकाउंट में शेयर 4 दिसंबर को क्रेडिट होंगे. शेयर बाजार में टाटा टेक के शेयरों की लिस्टिंग 5 दिसंबर को होगी.</p>
<h3>70 फीसदी प्रीमियम पर भाव</h3>
<p>अभी टाटा टेक के आईपीओ के ओपन होने में दो दिन बचे हुए हैं, लेकिन ग्रे मार्केट में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. रविवार 19 नवंबर को टाटा टेक का जीएमपी 240-260 रुपये हो चुका है. यानी ग्रे मार्केट में टाटा टेक का शेयर आईपीओ से पहले 70 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अगर ऐसा ही हाल बाजार में रहा तो इस आईपीओ के निवेशकों को चंद दिनों में 70 फीसदी की कमाई हो जाने वाली है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="कोल इंडिया से लेकर टीसीएस तक, इस सप्ताह कमाई करने के शानदार मौके देने वाले हैं ये शेयर" href="https://www.abplive.com/business/ex-dividend-stocks-this-week-coal-india-ongc-aurobindo-pharma-gillete-india-mazagon-dock-and-others-2540496" target="_blank" rel="noopener">कोल इंडिया से लेकर टीसीएस तक, इस सप्ताह कमाई करने के शानदार मौके देने वाले हैं ये शेयर</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *