[ad_1]
Heatwave Effect On Market: देश में गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग ने इस बार तगड़ी गर्मी और लू चलने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही एयर कंडीशनर, फ्रिज और कूलर बनाने वाली कंपनियों की सेल जबरदस्त रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. इनमें वोल्टास, हैवल्स, व्हर्लपूल और सिम्फनी जैसी कंपनियां शामिल हैं. ऐसे में इन कंपनियों के शेयर अभी से चढ़ने शुरू हो गए हैं. साथ ही इनमें आगे और तेजी आने के अनुमान लगाए जा रहे हैं.
मंगलवार को उछले इन सभी कंपनियों के शेयर
एसी, कूलर और फ्रिज बनाने वाले कंपनियों की सेल के लिए गर्मी का सीजन हॉट साबित होता है. वोल्टास लिमिटेड के शेयर (Voltas Shares) मंगलवार को एनएसई पर 3.37 फीसदी ऊपर जाकर 1190.40 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का स्टॉक साल 2024 में लगभग 22 फीसदी बढ़ चुका है. हैवेल्स इंडिया के शेयर (Havells India Shares) भी आज 1.96 फीसदी ऊपर गए और 1544.15 रुपये पर बंद हुए. इस साल कंपनी के शेयर 13.38 फीसदी ऊपर जा चुके हैं. सिम्फनी (Symphony Shares) में आज 9.50 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया और यह 951.05 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का स्टॉक इस साल 8.3 फीसदी उछल चुका है.
इस साल ग्रोथ कर सकता है सेक्टर
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बिजनेस टुडे को बताया कि हीट वेव की आशंका से कूलर, पंखे, एसी और फ्रिज की डिमांड तेजी से बढ़ेगी. हालांकि, ऐसा नहीं माना जा सकता कि इसका पॉजिटिव असर ही इन कंपनियों के शेयर पर पड़ेगा. वित्त वर्ष 2012 से 22 के दौरान चार बार हीट वेव का बड़ा असर दिखा था जबकि वित्त वर्ष 2002 से 12 के दौरान ऐसा एक बार भी नहीं हुआ. मगर, इन कंपनियों का रेवेन्यू सीएजीआर वित्त वर्ष 2002 से 12 के दौरान बेहतर रहा था. हालांकि, मौसम विभाग के अनुमान से इन कंपनियों को कारोबार बढ़ाने में मदद मिलने वाली है. यदि बीईई के नियमों को बदलाव नहीं हुए और प्राइसिंग स्थिर रही तो सेक्टर की ग्रोथ इस बार होगी.
बड़ी कंपनियों के उत्पाद ज्यादा खरीद रहे कस्टमर
ब्रोकरेज कंपनी के अनुसार, लोग अब छोटी कंपनियों के बजाय इन बड़ी कंपनियों के उत्पाद खरीदने पर जोर देने लगे हैं. इससे इन व्हाइट गुड्स एंड ड्यूरेबल कंपनियों का रेवेन्यू बढ़ सकता है. साथ ही इनका मुनाफा भी बेहतर रहने का अनुमान है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इन कंपनियों में से हैवेल्स इंडिया का स्टॉक सबसे बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें
Flight Delay Rules: यात्रियों को बड़ी खुशखबरी, फ्लाइट लेट होने पर नहीं दिक्कत, बदल गए नियम
[ad_2]
Source link