[ad_1]
Mukesh Ambani: मुंबई में प्रसिद्ध लाल बाग के राजा के दर्शन करने का अलग ही महत्व है और 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव के दौरान हर कोई उनके दर्शन का लाभ लेना चाहता है. एशिया और देश के सबसे धनवान कारोबारी मुकेश अंबानी भी आज अपने परिवार के साथ गणपति को देखने लाल बाग के राजा गए थे.
आज शाम को मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ लालबाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचे थे. मुकेश अंबानी परिवार सहित आज लाल बाग के राजा गणपति के दर्शनों को लिए पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए वहां भारी भीड़ जमा थी. मुकेश अंबानी के साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटे अनंत अंबानी के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी लालबाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचे थे.
देश में 19 सितंबर को गणपति उत्सव की शुरुआत हुई और इसी दिन देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने गणपति बप्पा का स्वागत अपने आवास एंटीलिया पर भी किया था. उनके आवास एंटीलिया पर बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत की कई जानी-मानी हस्तियां इस दिन पहुंची और गणपति बप्पा के दर्शन किए थे. मुकेश अंबानी के आवास पर गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी अपनी पत्नी और पुत्र के साथ आए थे जिसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब देखा गया था.
गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में हिस्सा” data-url=”/photo-gallery/business/ganesh-chaturthi-celebration-pictures-at-mukesh-ambani-residence-antilia-whole-family-celebrates-2497715#image2″ data-storyid=”2497715″>
[ad_2]
Source link