लाखों वाली चाय की प्याली! व्लॉगर ने बताया- इतनी ज्यादा है ‘डॉली चायवाला’ की फीस


स्मार्टफोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में एक नई अर्थव्यवस्था तैयार हुई है, जिसमें इंफ्लुएंसर की श्रेणी का उभार हुआ है. इस अर्थव्यवस्था ने कइयों को जमीन से उठाकर स्टार बनाया है. डॉली चायवाला का नाम उनकी कतार में प्रमुखता से आता है. नागपुर के इस चाय बेचने वाले को आज भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी लोकप्रियता हासिल है.

हाल ही में एक व्लॉगर ने बताया है कि सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग वाले डॉली चायवाला की फीस कितनी है. व्लॉगर की मानें तो उसके बुलाने पर डॉली चायवाला ने तगड़ी फीस की डिमांड कर दी. फीस सुनकर हो सकता है आप भी हैरान हो जाएं. फीस की रकम हजारों में नहीं बल्कि लाखों रुपये में है.

डॉली चायवाला ने मांगी इतनी फीस

फूड व्लॉग चलाने वाले AK Food Vlog की मानें तो उससे डॉली चायवाला ने 2 हजार से 25 सौ कुवैती दिनार की डिमांड की. भारतीय करेंसी में रकम लगभग 5 लाख रुपये हो जाती है. व्लॉगर ने बताया- मैं डॉली चायवाला को कुवैत बुलाना चाह रहा था. लेकिन उसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि मैं हैरान रह गया. आापको पता है यह डॉली चायवाला कितना चार्ज करता है? 2000 दिनार. 5 लाख रुपये. जो लगभग 2000 या 2500 कुवैती दिनार हो जाता है.

डिमांड को सही बता रहे सोशल मीडिया यूजर

AK Food Vlog ने इन जानकारियों का खुलासा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर किया. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. वीडियो को लगभग 2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. वहां कई यूजर अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स डॉली चायवाला की कथित डिमांड को सही ठहरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर उसे विदेश में बुलाया जा रहा है तो 4-5 स्टार होटल की डिमांड करना या लाखों में फीस मांगना कहीं से गलत नहीं है.

 


इतनी है डॉली चायवाला की नेटवर्थ

डॉली चायवाला को पहले से सोशल मीडिया पर लोकप्रियता मिली हुई थी. लोकप्रियता उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गई, जब दुनिया के सबसे अमीर लोगों में एक बिल गेट्स उसे पास चाय पीने पहुंचे. गेट्स की चाय की चुस्की ने डॉली चायवाला को भारत से बाहर भी लोकप्रिय बना दिया. अभी डॉली चायवाला के पास 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉली चायवाला की नेटवर्थ 7-7 रुपये की चाय बेचकर 10 लाख रुपये से ज्यादा है. लोकप्रियता के कारण उसकी रोज की बिक्री ढाई से 3 हजार रुपये की है.

ये भी पढ़ें: 1000 फीसदी रिटर्न का दावा करने वाले इंफ्लुएंसर रविंद्र भारती पर सेबी का बैन, 12 करोड़ रुपये भरने होंगे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *