लाइव मैच के दौरान जडेजा पर झल्लाए अश्विन? एक ही छोर पर पहुंचकर अन्ना हुए आउट, वीडियो वायरल

[ad_1]

Ravichandran Ashwin Run Out: भारत और इंग्लैंड की टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहले टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं. मुकाबले के दो दिन पूरे हो चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया काफी मज़बत स्थिति में दिखाई दी है. लेकिन दूसरे ही दिन अश्विन और जडेजा का रन आउट भी बड़ा दिलचस्प रहा, जब दोनों ही खिलाड़ी एक ही छोर पर आ गए थे. इस दौरान दोनों के बीच कुछ नोकझोक भी देखने को मिली थी.  

रन के बाद अश्विन गुस्से में दिखाई दिए और झल्लाते हुए पवेलियन लौट गए थे. अश्विन के रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अश्विन ऑफ साइड की ओर शॉट खेलते हैं और रन लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं. नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद जडेजा भी रन के लिए भागते हैं, लेकिन गेंद को फील्डर के हाथ में जाता देख जड्डू वापस लौट आते हैं और इस दौरान अश्विन भी उसी छोर पर पहुंच जाते हैं, जहां जडेजा मौजूद होते हैं. 

इस तरह दोनों ही खिलाड़ी एक छोर पर आ जाते हैं. दोनों भारतीय बैटर्स को बॉलिंग एंड की तरफ देख इंग्लिश फील्डर कीपरएंड की ओर थ्रो फेंकता है और विकेटकीपर अश्विन को रनआउट कर देते हैं.

दो दिन के बाद मज़बूत स्थिति में भारत

भारत ने मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया को उनकी पहली पारी में 246 रनों पर समेटा. फिर पहली पारी के लिए टीम इंडिया ने दूसरा दिन खत्म होने तक 421/6 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं, जिसके साथ भारत के पास 175 रनों की बढ़त मौजूद है. दूसरा दिन खत्म होने तक रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल क्रीज़ पर मौजूद हैं. जडेजा ने 155 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से  81* रन स्कोर कर लिए हैं. वहीं, अक्षर पटेल ने जड्डू का साथ निभाते हुए 62 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 35* रन बना लिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

AUS vs WI: कमिंस का बोल्ड फैसला, क्रिकेट जगत को चौंकाया; वेस्टइंडीज ने गंवाया गोल्डन चांस



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *