लगातार 4 दिनों तक यहां रहेगी बैंकों में छुट्टी, घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें ये लिस्ट

[ad_1]

<p>देश भर में त्योहारी सीजन जोर पकड़ चुका है. 15 अक्टूबर से दशहरा या दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है. त्योहारों का ये सिलसिला लगातार चलते रहने वाला है. दशहरा या दुर्गा पूजा एक ऐसा त्योहार है, जिसे देश के लगभग हर हिस्से में किसी न किसी रूप से मनाया जाता है. स्वाभाविक है कि इस त्योहार के मौके पर देश भर में फेस्टिव फीवर के साथ छुट्टियों का भी खुमार जोरों पर रहता है. खासकर बैंकों में दशहरे के मौके पर ताबड़तोड़ छुट्टियां रहने वाली हैं.</p>
<h3>दशहरे के कारण बन रही स्थिति</h3>
<p>दशहरे के त्योहार के कारण कई जगहों पर ऐसी स्थिति बन रही है, जिसे अक्टूबर का लॉन्ग वीकेंड कहा जा रहा है. इसका कारण भी है कि प्रभावित जगहों पर बैंक लगातार 4 दिन बंद रहने वाले हैं. अमूमन बैंकों में एक दिन का या दो दिन साप्ताहिक अवकाश होता है. महीने के सभी रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टियां रहती हैं. इस कारण हर दूसरे सप्ताह बैंकों में दो-दो दिन का सप्ताहांत होता है.</p>
<h3>अगले सप्ताह लॉन्ग वीकेंड</h3>
<p>हालांकि इस बार स्थिति थोड़ी अलग रहने वाली है. कई राज्यों में 21 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक लगातार चार दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. 21 अक्टूबर को महीने का तीसरा शनिवार पड़ रहा है, लेकिन उस दिन महासप्तमी के चलते कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी होगी. 21 अक्टूबर को त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. उसके बाद 22 अक्टूबर को रविवार है तो पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.</p>
<h3>इन 3 राज्यों में बैंक रहेंगे बंद</h3>
<p>23 अक्टूबर सोमवार को दशहरा या विजयादशमी के मौके पर त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में बैंकों का कामकाज बंद रहेगा. उसके बाद 24 अक्टूबर मंगलवार को भी त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में दशहरा या दुर्गा पूजा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. इस तरह तीनों राज्यों त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में लगातार चार दिन बैंकों का कामकाज प्रभावित होगा.</p>
<h3>छुट्टियों के साथ शुरू हुआ महीना</h3>
<p>इस बार का अक्टूबर महीना वैसे भी छुट्टियों के लिहाज से खास साबित हो रहा है. महीने की शुरुआत ही लंबी छुट्टी के साथ हुई है. महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर को रविवार के चलते पूरे देश में बैंकों की छुट्टी थी. उसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की राष्ट्रीय छुट्टी के चलते भी पूरे देश में बैंक बंद रहे थे. उसके बाद अब ये 4 दिनों वाला वीकेंड आया है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="क्या है म्यूचुअल फंड नॉमिनेशन और इसके फायदे? नॉमिनी नहीं ऐड करने के ये नुकसान" href="https://www.abplive.com/business/what-is-mutual-fund-nomination-regulations-process-benefits-and-all-other-details-2514563" target="_blank" rel="noopener">क्या है म्यूचुअल फंड नॉमिनेशन और इसके फायदे? नॉमिनी नहीं ऐड करने के ये नुकसान</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *