[ad_1]
Mayank Yadav LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 21 रनों से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम 178 रन ही बना सकी. लखनऊ के लिए मयंक यादव ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने डेब्यू मुकाबले में 3 विकेट झटके. पंजाब ने एक समय तक मैच अपनी तरफ कर लिया था. लेकिन मयंक गेम चेंजर साबित हुए. उन्होंने पंजाब के जबड़े से जीत छीन ली.
लखनऊ के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम के लिए शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने आए. इस दौरान दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई. पंजाब ने 11 ओवरों तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. टीम का स्कोर भी काफी हो गया था. लेकिन फिर लखनऊ ने मयंक को ओवर सौंपा. उन्होंने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर टीम को पहला विकेट दिलाया. बेयरस्टो 29 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जो हुआ वह मयंक के लिए इतिहास बन गया.
गेम चेंजर साबित हुए मयंक –
लखनऊ के लिए मयंक गेम चेंजर साबित हुआ. जहां पंजाब ने 11 ओवरों तक एक भी विकेट नहीं गंवाया था, वहीं टीम ने एक के बाद एक विकेट गंवाने शुरू कर दिए. मयंक ने बेयरस्टो के बाद प्रभसिमरन सिंह को शिकार बनाया. प्रभसिमरन 7 गेंदों में 19 रन बनाकर कैच आउट हुए. इसके बाद जितेश शर्मा का नंबर लगा. मयंक ने जितेश को 16वें ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे महज 6 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह मयंक ने पूरे मैच का रुख बदल दिया.
21 रनों से हारी पंजाब किंग्स –
पंजाब ने पहला विकेट 102 रनों के स्कोर पर गंवाया. दूसरा विकेट 128 रनों के स्कोर पर गिरा. तीसरा विकेट 139 रनों के स्कोर पर गिरा. इसके बाद चौथा विकेट 141 रनों के स्कोर पर गिरा. धवन 70 रनों की बेहतरीन पारी के बाद आउट हुए. वहीं सैम कर्रन खाता तक नहीं खोल पाए. इस तरह पंजाब ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 178 रन बनाए. उसे 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : LSG vs PBKS: लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से हराया, मयंक की आग उगलती गेंद के सामने धवन की फिफ्टी फेल
[ad_2]
Source link