[ad_1]
Happy Diwali 2023 Wishes: दिवाली का पर्व हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण पर्व में से एक है. लोग पूरे सालभर से त्योहार का इंतजार करते हैं. दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस दिन लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा की जाती है. इस दिन प्रभु श्री राम रावण का अंत कर अयोध्या वापस लौटे थे, उनके आगमन की खुशी में लोगों ने पूरी अयोध्या नगरी में दिप जलाएं थे. इस दिवाली पर भी अपनों को भेजें शुभकामनाओं के यह प्यार संदेश और दें इस पर्व की बधाई.
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
दीपावली की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से !
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपावली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, मां लक्ष्मी का,
इस दीपावली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो.
पूजा की थाली, रसोई में पकवान,
आंगन में दिया, खुशियां हो हजार,
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहान,
अच्छे से मनाइये, दीवाली का त्योहार
कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको भरपूर.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
जैसे श्री राम के अयोध्या वापस आने से चारों ओर छाई थी खुशहाली,
वैसे ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए इस बार की दिवाली.
दिवाली के दीए रोशन करें आपका घर द्वार,
सफलता चूमें आपके कदम बारम्बार,
इसी शुभकामना के साथ मनाएं आप दिवाली का त्योहार.
Diwali 2023: दिवाली के दिन बनेगा बेहद दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link