[ad_1]
<p style="text-align: justify;">एंड्रॉइड स्मार्टफोंस में गूगल जीमेल ऐप को डिफॉल्ट रूप से देता है. प्रोफेशनल कामकाज के लिए इस ऐप का दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है. आने वाले समय में कंपनी इस ऐप में AI का सपोर्ट देने वाली है. फिलहाल AI फीचर्स को US में कुछ यूजर्स गूगल वर्कस्पेस के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं. गूगल ने अपने इवेंट में ‘हेल्प मी राइट’ नाम का एआई टूल दिखाया था. इसकी मदद से यूजर्स छोटा-सा प्रॉन्प्ट देकर लंबा ईमेल एआई की मदद से लिख सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">उदाहरण से आपको बताएं तो अगर आप अपने बॉस को सिक लीव से जुड़ी ईमेल भेजना चाहते हैं तो बस आपको इस एआई टूल (‘हेल्प मी राइट’) को छुट्टी का कारण बताना है और फौरन आपके लिए एआई एक प्रोफेशनल ईमेल तैयार कर देगा. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>फटाफट लिख पाएंगे लंबे ईमेल</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इस बीच जीमेल ऐप के एक नए फीचर के बारे में पता लगा है जिसे कंपनी आने वाले समय में ऐप में दे सकती है. एंड्रॉइड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट में Spandroid के हवाले से ये बताया गया है कि आने वाले समय में यूजर्स वॉइस के माध्यम से भी ईमेल लिख पाएंगे. आपको एआई को वॉइस के जरिए प्रांप्ट देना होगा और एआई टूल सेकंड्स में आपके लिए मेल को तैयार कर देगा. इसके कुछ स्क्रीनशॉट भी एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट में शेयर किए गए हैं आप वहां इन्हें देख सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करेगा वॉइस प्रांप्ट </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">गूगल के जीमेल ऐप में वॉइस के जरिए AI को प्रांप्ट देने का फीचर ठीक वैसे ही काम करेगा जिस तरह आप अभी कीबोर्ड में वॉइस बेस्ड फीचर को यूज करते हैं. हालांकि गूगल का फीचर सामान्य कीबोर्ड फीचर से अलग होगा और ऐसे यूजर्स जिनके कीबोर्ड में वॉइस फीचर उपलब्ध नहीं है, वे भी जीमेल के वॉइस बेस्ड प्रॉन्प्ट देने की सुविधा को यूज कर पाएंगे क्योंकि ये ऐप के साथ इंटीग्रेटेड होगा. वॉइस प्रॉन्प्ट देने के बाद आपको क्रिएट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एआई आपके लिए ईमेल लिखेगा. </p>
<p style="text-align: justify;">ध्यान दें, फिलहाल ‘हेल्प मी राइट फीचर’ US में कुछ यूजर्स के पास उपलब्ध है. हो सकता है कंपनी आने वाले समय में इसे ग्लोबली एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी करें और नया फीचर भी इसमें दे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें;</strong></p>
<p class="abp-article-title"><strong><a title="Oneplus 12 के लॉन्च होने से पहले 11 पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट, सिर्फ इतने में खरीद सकते हैं ये फ्लैगशिप फोन " href="https://www.abplive.com/technology/ahead-of-oneplus-12-launch-amazon-is-giving-huge-discount-on-oneplus-11-check-details-2592113" target="_blank" rel="noopener">Oneplus 12 के लॉन्च होने से पहले 11 पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट, सिर्फ इतने में खरीद सकते हैं ये फ्लैगशिप फोन </a></strong></p>
[ad_2]
Source link