[ad_1]
Rohit Sharma World Cup 2023: भारतीय टीम के साथ कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी अब तक 2023 का वनडे वर्ल्ड कप काफी अच्छा गुज़रा है. भारतीय कप्तान बेहद ही शानदार लय में नज़र आ रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बने थे. वहीं अब बीच वर्ल्ड कप रोहित शर्मा ने अपनी कामयाबी का राज़ खोल दिया है.
रोहित शर्मा ने बताया कि वो टीम को अच्छी पोज़ीशन में लाने के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ कर रहे हैं. हालांकि कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में बेहद सधी हुई पारी खेलते हुए 87 रन स्कोर कर टीम को 229 रनों के टोटल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था. रोहित के बल्ले से ये पारी जब आई थी, तब विराट समेत टीम के लगभग सभी बल्लेबाज़ नाकाम साबित हुए थे. यानी इससे ज़ाहिर होता है कि भारतीय कप्तान टूर्नामेंट में सिर्फ आक्रामक नहीं, बल्कि टीम को संभालने के अंदाज़ में बैटिंग कर रहे हैं.
वहीं ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक रोहित शर्मा ने अपनी बैटिंग की कामयाबी का राज खोलते हुए बताया, “मैं अपनी बैटिंग का आनंद ले रहा हूं. टीम को अच्छी पोज़ीशन में लाना चाहता हूं, इसलिए मुझे टोन सेट करनी ही होगी.”
भारतीय कप्तान टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 66.33 की औसत और 119.16 के स्ट्राइक रेट से 398 रन बना लिए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस बीच हिटमैन के बल्ले से 43 चौके और 20 छक्के निकल चुके हैं. रोहित टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में अव्वल नंबर पर हैं.
गौरतलब है भारतीय टीम इंडिया अब तक 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे सभी में जीत मिली है. अब रोहित बिग्रेड टूर्नामेंट का अगला यानी सातवां मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 02 नवंबर, गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link