रोहित शर्मा ने बेटी समायरा के जन्मदिन को बनाया खास, वीडियो में देखें कैसे दिया सरप्राइज

[ad_1]

Rohit Sharma VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं. यहां टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. रोहित की इस हार की वजह से आलोचना भी हुई. रोहित के साथ उनकी फैमिली भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई है. रोहित का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे अपनी बेटी समायरा का जन्मदिन मनाते हुए दिख रहे हैं. रोहित ने समायरा के जन्मदिन को बहुत ही खास तरह से मनाया.

दरअसल रितिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.इसमें रोहित, रितिका और समायरा नजर आ रहे हैं. उनके साथ और भी लोग हैं. रोहित और रितिका के जन्मदिन को बहुत ही स्पेशल तरीके से मनाया. वे एक पार्क में दिख रहे हैं. इसमें बच्चों के खेलने के लिए बहुत सारे इंतजाम हैं. समायरा एक टॉय ट्रेन पर भी बैठी हुई दिखती हैं. रोहित ने समायरा को बर्थडे पर स्पेशल सरप्राइज किया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर खबर लिखने तक करीब 7 लाख लोगों ने लाइक किया. वहीं कई फैंस ने कमेंट भी किया है.

रोहित शर्मा और रितिका की शादी 2015 में हुई थी. समायरा का जन्म 2018 में हुआ था. वे अब पांच साल की हो गई हैं. रितिका समायरा और रोहित के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. रितिका को इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा. यह मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा. रोहित शर्मा इस मैच में नई रणनीति के साथ उतरेंगे. टीम इंडिया को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था.


यह भी पढ़ें : INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, भारत के लिए डेब्यू वनडे खेलेंगी श्रेयंका पाटिल



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *