रोहित शर्मा का शतक याद करके उड़ी होगी पाकिस्तानी गेंदबाजों की नींद, मालूम नहीं निपटने का तरीका

[ad_1]

India vs Pakistan: आज वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मैच यानी भारत-पाकिस्तान के बीच एक महामुकाबला होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान ने अपनी शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं, और यह उनका तीसरा मैच होने वाला है. पाकिस्तानी टीम को सबसे ज्यादा डर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का लग रहा होगा, क्योंकि रोहित शर्मा ने पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी गेंदबाजों का बेहद बुरा हाल किया था, जिसकी याद उन्हें अगले कई सालों तक आई थी. 

पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली ने उसे मैच में नो ओवर फेक थे जिसमें उन्होंने 9.33 की इकोनॉमी रेट से 84 रन खर्च किए थे और सिर्फ एक विकेट हासिल किया था.  हसन अली ने एक बार एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में बताया था कि जिस वक्त रोहित शर्मा 2019 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि उन्हें आउट करने का कोई विकल्प ही नहीं है.  आपको बता दे कि हसन अली इस बार  की वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी टीम का हिस्सा है, और नैकिन से गेंदबाजी की शुरुआत भी करते हैं. 

पाकिस्तान को रोहित शर्मा का खौफ

रोहित शर्मा ने पिछले वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 113 गेंद में 140 रन बनाए थे.  उसे दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 123.89 का था जबकि उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के भी लगाए थे. इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेले गए उस भारत-पाकिस्तान मैच में भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 336 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान की टीम डकवर्थ लुईस मेथड के जरिए 89 रनों से हार गई थी. 

अब इस वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा बेहतरीन फार्म में दिख रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ हुए भारत के दूसरे वर्ल्ड कप मैच में रोहित शर्मा ने 84 गेंद में 131 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस पारी के दौरान रोहित ने 16 चौके और पांच छक्के लगाए थे जबकि उनका स्ट्राइक रेट 155.95 का रहा था. 

रोहित के इस करंट फॉर्म और पिछले वर्ल्ड कप में लगाए गए शतक के बाद पाकिस्तानी टीम और उनके गेंदबाजों की नींद उड़ी हुई है. उन्हें भारतीय बल्लेबाजी क्रम में सबसे ज्यादा डर रोहित शर्मा का ही है. पाकिस्तान के युवा गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को परेशान जरूर किया था, लेकिन एशिया कप में हुए दूसरे मैच के दौरान रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी की गेंद को बड़ी अच्छे से संभाला था, और एक अच्छी पारी खेली थी. वहीं, वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैचों में शाहीन शाह अफरीदी का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि रोहित शर्मा एक बार फिर शाहीन और हसन अली समेत पाकिस्तान के तमाम गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बारिश कर सकती है भारत बनाम पाकिस्तान मैच का मजा खराब, ऐसा रहेगा अहमदाबाद के मौसम का हाल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *