रेलवे से लेकर PSSSB तक, यहां है सरकारी नौकरियों की भरमार, आप किसके लिए कर सकते हैं अप्लाई?

[ad_1]

Sarkari Naukri Alert: पीएसएसएसबी से लेकर पीजीसीआईएल तक बहुत सी जगहों पर नौकरियां निकली हैं. किसी के लिए आवेदन की लास्ट डेट आने में अभी वक्त है तो किसी की लास्ट डेट पास आ गई है. इनके डिटेल चेक करने के बाद आप जान सकते हैं कि आप किसके लिए आवेदन करने के योग्य हैं. संक्षिप्त जानकारी यहां से पायी जा सकती है. विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं.

सेंट्रल रेलवे भर्ती 2023

सेंट्रल रेलवे ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है. इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 सितंबर 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2409 पद पर भर्ती होगी. ये पद अप्रेंटिस के हैं. आवेदन करने के लिए सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – rrcr.com. इन पद के लिए 15 से 24 साल तक के दसवीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. शुल्क 100 रुपये है.

छत्तीसगढ़ रिक्रूटमेंट 2023

छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने हैंडपंप टेक्निशियन के पद पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, जिसके लिए कैंडिडेट्स को सीजीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – vyapam.cgstate.gov.in. इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 सितंबर 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 188 पद भरे जाएंगे.

एमआईडीसी भर्ती

महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन ने 800 से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – midcindia.org. अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 सितंबर 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 802 पद भरे जाएंगे. ये पद असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, एरिया मैनेजर, फायरमैन आदि के हैं.

पीजीसीआईएल रिक्रूटमेंट

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड में डिप्लोमा ट्रेनी के पद पर वैकेंसी निकली हैं. ये पद इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स के हैं. आवेदन करने के लिए पावर ग्रिड कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – powergrid.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 425 पद पर भर्ती होगी. लास्ट डेट 23 सितंबर 2023 है.

पीएसएसएसबी भर्ती 2023

पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने कई पद पर भर्ती निकाली है. ये पद सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर और स्टेनोटाइपिस्ट के हैं. पीएसएसएसबी की इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sssb.punjab.gov.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 70 पद भरे जाएंगे. लास्ट डेट 25 सितंबर 2023 है.

एसजेवीएन रिक्रूटमेंट 2023

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ने 300 से ज्यादा अलग-अलग पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन करन के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – sjvn.nic.in. कुल 308 पद भरे जाएंगे और लास्ट डेट 09 अक्टूबर 2023 है. आवेदन 18 सितंबर से शुरू होंगे.

यह भी पढ़ें: मैथ को देखकर आता है पसीना? कहीं आप मैथ एंग्जाइटी के शिकार तो नहीं 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *