[ad_1]
Raymond Group: रेमंड ग्रुप को लेकर शुक्रवार को बड़ी खबर आई है. कंपनी ने आज मैनी प्रिसिजन प्रोडक्ट्स लिमिटेड (MPPL) में 59.25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह MPPL में यह हिस्सेदारी कुल 682 करोड़ रुपये में खरीद रही है. इस ऐलान के साथ ही रेमंड ग्रुप इलेक्ट्रिक व्हीकल, एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में कदम रखने जा रहा है.
इस वित्त वर्ष में पूरी हो जाएगी अधिग्रहण की प्रक्रिया
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रेमंड ग्रुप द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक रेमंड समूह को यह उम्मीद है कि वह मैनी प्रिसिजन प्रोडक्ट्स लिमिटेड में अधिग्रहण की प्रक्रिया को इस वित्त वर्ष में खत्म करने में सफल रहेगी. कंपनी ने अपनी फाइलिंग में यह भी जानकारी दी है कि वह MPPL में हिस्सेदारी खरीदने के लिए अपने संस्थानों और कर्ज दोनों का ही सहारा ले रही है.
[ad_2]
Source link