रिेटेल सेक्टर में होगी जॉब की भरमार; रिलायंस रिटेल, ट्रेंट, टाइटन, जैसे कई रिटेलर्स देंगे नौकरी

[ad_1]

Retail Sector: देश के रिटेल सेक्टर में इस साल नौकरियों के भरपूर मौके बनने वाले हैं. देश के बड़े रिटेलर्स जैसे कि रिलायंस रिटेल, टाइटन, ट्रेंट, शॉपर्स स्टॉप और आदित्य बिड़ला रिटेल जैसी कंपनियां इस साल अपने कर्मचारियों की संख्या में इजाफा करने वाले हैं. देश के टॉप रिटेलर्स इस साल जल्द ही हायरिंग का सिलसिला जारी रखने वाले हैं और ये खास तौर से टियर 1 और टियर 2 शहरों में ज्यादा देखा जाएगा. 

रिटेलर्स क्यों जारी रखेंगे जॉब हायरिंग का सिलसिला

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक रिटेल कंपनियां भारत में इस सेक्टर की ग्रोथ की उम्मीदों को भुनाने के लिए तैयार हैं. आने वाले फेस्टिव सीजन में भरपूर डिमांड की आशा के चलते रिटेलर्स को ज्यादा एंप्लाइज की जरूरत पड़ेगी और इसके चलते वो अपने यहां हायरिंग और नई नौकरियों के मौकों को बढ़ाएंगे. इसके अलावा रिटेल कंपनियों की विस्तार योजनाओं के चलते भी दुकानों, मॉल, शोरूम और ऑफिसेज में नए कर्मचारियों की आवश्यकता होगी जिसके चलते यहां नई जॉब के अवसर बनेंगे. रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कुमार राजगोपालन का कहना है कि लगभग सभी रिटेलर्स को सेक्टर्स को ग्रोथ के मौके नजर आ रहे हैं और वो हायरिंग के नए अवसर दे रहे हैं क्योंकि एंप्लाइज को ट्रेनिंग देने के लिए भी समय लगेगा. 

वित्त वर्ष 2023 में जमकर हुई हायरिंग

इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 20 लिस्टेड लाइफस्टाइल और ग्रोसरी रिटेल्स और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स ने वित्त वर्ष 2023 में करीब 64,000 एंप्लाइज को अपने यहां काम दिया है और वर्कफोस बढ़ाई है. ये वित्त वर्ष 2022 के मुकाबले करीब 73 फीसदी का इजाफा है. इसके अलावा देश की प्रमुख रिटेल कंपनियों की सालाना रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि संयुक्त रूप से इन्होंने 14 फीसदी का ज्यादा इजाफा अपनी वर्कफोर्स में किया है और वित्त वर्ष 2023 में ये बढ़कर 5,30,000 एंप्लाइज तक आ गई है. इन कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल शाखा, एवेन्यू सुपरमार्ट, शॉपर्स स्टॉप, जुबिलेंट फूडवर्क्स, ट्रेंट, आदित्य बिड़ला रिटेल और टाइटन जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं.

त्योहारों के मौकों पर बढ़ रही है डिमांड तो ज्यादा एंप्लाइज की पड़ेगी जरूरत

इंडस्ट्री इनसाइडर्स के मुताबिक रक्षाबंधन और ओणम जैसे त्योहारों पर भी रिटेल कंपनियों ने अच्छी मांग का अनुभव किया है और इसके आधार पर कहा जा सकता है कि रिटेलर्स शार्प रिकवरी का फायदा ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें

SBG Scheme: PNB, ICICI बैंक समेत कई बैंक दे रहे ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने की सुविधा, यहां देख लें पूरा प्रोसेस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *