रिलायंस इंडस्ट्रीज बनी देश की नंबर वन कंपनी, चैट जीपीटी का जलवा दिखा  


Most Valued Company: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) एक बार फिर से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. उसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक को पीछे छोड़ दिया है. हुरून ग्लोबल 500 लिस्ट 2023 में सबसे ज्यादा जलवा चैट जीपीटी (ChatGPT) का दिखाई दिया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर (AI Software) चैट जीपीटी के दम पर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और एनवीडिआ (Nvidia) जैसी कंपनियों ने मार्केट कैप में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की है. हालांकि, इस लिस्ट में टॉप 40 में कोई भी भारतीय कंपनी जगह नहीं बना पाई है. 

पिछले साल से 10 स्थान नीचे फिसली 

हुरून ग्लोबल 500 लिस्ट (Hurun Global 500) बुधवार को जारी की गई. इसमें दुनिया की गैर सरकारी 500 कंपनियों को जगह दी गई है. इसके मुताबिक, भारत की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का जलवा कायम है. कंपनी ने 198 अरब डॉलर के मार्केट कैप के हिसाब से 44वें स्थान पर कब्जा जमाया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज साल भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी थी. इस साल कंपनी की नेट वर्थ में 2 फीसदी की कमी आई और यह 10 स्थान फिसलकर नीचे आई है.

टीसीएस 5 और एचडीएफसी बैंक 43 स्थान ऊपर आए 

हुरून रिपोर्ट के मुताबिक, टीसीएस (TCS) 60वें और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 68वें स्थान पर रहा है. टीसीएस की नेट वर्थ 14 फीसदी बढ़कर 158 अरब डॉलर हो गई है. यह पिछले साल के मुकाबले 5 स्थान ऊपर आई है. उधर, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर से कंपनी को 43 स्थान का फायदा हुआ और वह लिस्ट में 68वें स्थान पर रही. टाइटन (Titan Company) और सन फार्मा (Sun Pharmaceutical) ने इस लिस्ट में जगह बनाई है.

अडानी ग्रुप को हुआ बड़ा नुकसान 

इस साल 48 कंपनियां इस लिस्ट से बाहर भी हुई हैं. इनमें भारत से अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) शामिल हैं. कुल मिलकर भारत इस लिस्ट में स्थान नीचे फिसलकर 6वें नंबर पर आ गया है. देश की 18 कंपनियों ने जगह बनाई है.

ओपन एआई पहली बार लिस्ट में हुई शामिल 

पूरी दुनिया डालें तो पहली बार लिस्ट में 5 कंपनियां ऐसी शामिल हुई हैं, जिनकी मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है. इनमें एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट, अमेजन और एनवीडिआ शामिल हैं. हुरून रिपोर्ट के चेयरमैन रूपर्ट हूगवर्फ ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की मार्केट वैल्यू 708 अरब डॉलर और एनवीडिआ की 697 अरब डॉलर आंकी गई. एनवीडिआ की दौलत पिछले साल के मुकाबले तीन गुना बढ़ी है. इसे चैट जीपीटी का असर माना जा रहा है. चैट जीपीटी की मालिक ओपन एआई (OpenAI) भी पहली बार 50 अरब डॉलर मार्केट वैल्यू के साथ लिस्ट में 291वें नंबर पर आई है. टॉप 10 में ताइवान की टीएसएमसी को छोड़कर सभी कंपनियां अमेरिकी हैं.

 

ये भी पढ़ें 

Paytm Ban: आरबीआई ने पेटीएम के बैंक खाते, वॉलेट और फास्टैग पर लगाया बैन, 29 फरवरी के बाद काम नहीं करेंगी ये सर्विसेज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *