रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगाई 16 पायदान की छलांग, फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की लिस्ट में बनाया ये स्थान

[ad_1]

Fortune Global 500 list: अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में टॉप 100 में जगह बना ली है. इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज अब 88वें स्थान पर आ गई है और इसने ये कमाल करने के लिए 16 स्थानों का उछाल हासिल किया है. फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में साल 2022 में आरआईएल 104वें नंबर पर थी और अब इसनें 16 स्थान आगे आकर 2023 की रैंकिंग में 88वां स्थान प्राप्त कर लिया है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने भी टॉप 100 में बनाई जगह

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 रैंकिंग में इस साल 8 भारतीय कंपनियों ने अपनी जगह बनाई है और इसके तहत सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) भी इस लिस्ट में टॉप 100 में एंट्री कर चुकी है. इसने 94वें स्थान पर अपना कब्जा कर लिया है. ये स्थान हासिल करने के लिए आईओसी 48 स्थान आगे आई है.

दो साल में RIL ने लगाई 67 स्थानों की छलांग

रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले दो साल में फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में 67 स्थान ऊपर आ चुकी है. साल 2021 में ये इस लिस्ट में 155वें स्थान पर थी. फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में भारतीय कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान सबसे ऊपर है और ये 88वें स्थान पर है जो किसी भारतीय कॉरपोरेट फर्म का सर्वोच्च स्थान है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार 20 सालों से इस फॉर्च्यून ग्लोबल लिस्ट में अपना स्थान बनाए हुए है. ये भारत की किसी भी प्राइवेट सेक्टर कंपनी का इस लिस्ट में बने रहने का सबसे लंबा स्थान है.

और कौन सी कंपनियां हैं इस लिस्ट में शामिल

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को हालांकि इस साल नुकसान हुआ है और ये 9 स्थान फिसलकर फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में 107वें स्थान पर आ गई है. वहीं ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) का इस लिस्ट में 158वां स्थान है. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) की रैंकिंग इस लिस्ट में 233 वें स्थान पर है. भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में 235वें स्थान पर है.

टाटा मोटर्स का इस फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में 337वां स्थान आया है और इसके लिए कंपनी ने 33 स्थानों की छलांग लगाई है. राजेश एक्सपोर्ट्स ने 83 स्थान आगे बढ़कर इस लिस्ट में 353वां स्थान हासिल कर लिया है.

ये भी पढ़ें

Tomato Prices: टमाटर के दामों में लगी आग और भड़केगी, 300 रुपये प्रति किलो तक जा सकते हैं दाम

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *