[ad_1]
Reliance Industries and Walt Disney: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और वाल्ट डिज्नी कंपनी के बीच होने वाली डील रुक सकती है. एक दिन पहले ब्लूमवर्ग की रिपोर्ट में कहा गया था कि एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज डिज्नी स्टार से डील के करीब है और 10 अरब डॉलर की हिस्सेदारी का अगले महीने एलान कर सकती है.
वहीं अब इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी के बीच डील दोनों कंपनियों के मूल्यांकन को लेकर फंस सकती है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों के बिजनेस मूल्यांकन में व्यापार अंतर के कारण अमेरिकी फर्म के भारत परिचालन के लिए डील करने में बाधा का सामना करना पड़ सकता है.
डिज्नी को 10 अरब डॉलर वैल्यूवेशन की उम्मीद
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डिज्नी स्टार का वैल्यूवेशन 3 से 4 अरब डॉलर किया है. वहीं दूसरी ओर, वॉल्ट डिज्नी 10 अरब डॉलर के वैल्यूवेशन की उम्मीद कर रहा है. इंडियन ब्रांच में डिज्नी स्टार में टीवी और डिजिटल चैनल शामिल हैं.
वॉल्ट ने जब खरीदा था डिज्नी इंडिया
2017 में स्टार इंडिया की वैल्यू 18 अरब डॉलर आंका गया था, जब इसे वॉल्ट डिज्नी द्वारा खरीदा गया था. डिज्नी ने 21वीं सेंचुरी फॉक्स के 71 अरब डॉलर के अधिग्रहण के हिस्से के रूप में स्टार इंडिया को खरीदा था. कॉमकास्ट ने 2018 में 40 अरब डॉलर में स्काई का अधिग्रहण किया था.
कैश और स्टॉक के जरिए हो सकती है डील
अगर रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी के बीच डील होती है तो कैश और स्टॉक के माध्यम से दोनों कंपनियों के बीच डील होगी. हालांकि अभी भी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी वॉल्ट डिज्नी के पास ही होगा. ब्लूमवर्ग के मेल का रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी ने कोई जवाब नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link