रियान पराग की तूफानी बैटिंग के बाद गेंदबाजों ने राजस्थान को दिलाई जीत

[ad_1]

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Live: आज आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला खेला जाएगा. जयपुर के सवाईं मान स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी. इस मैच का टॉम शाम सात बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे से होगी. 

दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. मोहाली में ऋषभ पंत की टीम को पंजाब किंग्स ने हराया था. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ आईपीएल 2024 का आगाज़ किया था. राजस्थान ने अपने पहले मैच में लखनऊ को शिकस्त दी थी. 

इस वजह से राजस्थान की जीत लग रही तय! 

आईपीएल 2024 के पिछले आठ मैच देखें तो घर पर खेलने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है. इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स इस मैच में जीत दर्ज करेगी. इससे पहले राजस्थान ने जयपुर में ही लखनऊ को हराया था. होम ग्राउंड के एडवांटेज को देखते हुए दिल्ली के खिलाफ भी राजस्थान की जीत के चांस हैं. 

सवाईं मान सिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (RR vs DC Pitch Report)

जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. इस सीजन में यहां एक मैच खेला गया था, जो हाई स्कोरिंग रहा था. हालांकि, वो मैच दिन में खेला गया था और आज का मैच नाइट में है. फिर भी पिच में बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. आज भी यहां बल्लेबाजों की मौज हो सकती है. 

राजस्थान-दिल्ली मुकाबले की मैच प्रिडिक्शन (RR vs DC Match Prediction)

आईपीएल 2024 के पिछले आठ मैच देखें तो घर पर खेलने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है. इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स इस मैच में जीत दर्ज करेगी. इससे पहले राजस्थान ने जयपुर में ही लखनऊ को हराया था. होम ग्राउंड के एडवांटेज को देखते हुए दिल्ली के खिलाफ भी राजस्थान की जीत के चांस हैं. 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (Delhi Capitals Playing XI)

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.

इम्पैक्ट प्लेयर- रोवमैन पॉवेल या नांद्रे बर्गर

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (Rajasthan Royals Playing XI)

डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद और मुकेश कुमार.  

इम्पैक्ट प्लेयर- यश धुल/पृथ्वी शॉ.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *