रियल एस्टेट की नई उम्मीदें, इन धार्मिक शहरों में डेवलपमेंट हुआ तेज

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">धर्म व अध्यात्म के प्रति लोगों के बढ़ते झुकाव का असर अर्थव्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों में दिख रहा है. नए ट्रेंड के बीच जहां एक ओर धार्मिक पर्यटन में तेजी आई है, वहीं रियल एस्टेट सेक्टर में भी बदलाव हुआ है. कई बड़े प्रॉपर्टी डेवलपर अब बड़े शहरों की जगह धार्मिक शहरों की ओर मूव कर रहे हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;">इन शहरों में लॉन्च हो रहे प्रोजेक्ट</h3>
<p style="text-align: justify;">अयोध्या, वाराणसी, वृंदावन, हरिद्वार, तिरुपति आदि जैसे धार्मिक शहरों में हालिया समय में कई बड़े प्रोजेक्ट लॉन्च हुए हैं. बड़े-बड़े रियल एस्टेट डेवलपर इन शहरों का रुख कर रहे हैं. दिल्ली और मुंबई बेस्ड कई डेवलपरों ने इन धार्मिक शहरों में बीते कुछ समय के दौरान जमीनों का अधिग्रहण किया है और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;">स्पिरिचुअल टूरिज्म में तेजी से बदला ट्रेंड</h3>
<p style="text-align: justify;">ईटी की एक रिपोर्ट में रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े कई लोगों के हवाले से ऐसा दावा किया गया है. रिपोर्ट बताती है कि अयोध्या, वाराणसी, वृंदावन, हरिद्वार, तिरुपति जैसे धार्मिक शहर बड़े डेवलपरों के फोकस में हैं. स्पिरिचुअल टूरिज्म में आई तेजी से उत्साहित होकर डेवलपरों के रुख में ये बदलाव आया है. इसका असर हो रहा है कि इन शहरों में नई प्रोजेक्ट लॉन्चिंग की गतिविधियां तेज चल रही हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;">इन कारणों से लोग हो रहे हैं आकर्षित</h3>
<p style="text-align: justify;">रियल एस्टेट सेक्टर के लोगों का मानना है कि धार्मिक महत्व रखने वाले शहर लोगों को खासा आकर्षित करते हैं. इस कारण लोग धार्मिक केंद्रों के आस-पास बसना पसंद करते हैं. उनमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी लोग भी शामिल हैं, जो धार्मिक शहरों में घर खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं. लोगों की दिलचस्पी पर्सनल यूज के साथ-साथ निवेश के कारण भी है. लोग धार्मिक शहरों को आध्यात्मिक महत्व के साथ इस कारण भी पसंद कर रहे हैं कि वे रिटायरमेंट के बाद वहां जाकर बस सकें.</p>
<h3 style="text-align: justify;">ये प्रोजेक्ट कर रहे हैं संकेत</h3>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के अनुसार, प्रॉपर्टी डेवलपर अनंत राज ने हाल ही में तिरुपति में एक प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है. उसमें 1,900 रेजिडेंशियल यूनिट है. प्रोजेक्ट के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है. क्रेडाई ने वाराणसी में हाल ही में डेवलपर्स का एक कार्यक्रम किया, जिसमें कई रियल एस्टेट कंपनियों ने वहां जमीन खरीदने की दिलचस्पी जाहिर की. उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में 1000 एकड़ में टाउनशिप बनाने की योजना तैयार की है. जनवरी में <a title="राम मंदिर" href="https://www.abplive.com/topic/ram-mandir" data-type="interlinkingkeywords">राम मंदिर</a> के उद्घाटन के बाद अयोध्या में प्रॉपर्टी मार्केट में खासी तेजी देखी जा रही है और जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="वैश्विक दबाव में बाजार की सतर्क शुरुआत, मामूली तेजी में खुले सेंसेक्स-निफ्टी" href="https://www.abplive.com/business/share-market-opening-27-march-bse-sensex-nse-nifty-muted-start-after-mixed-global-cues-2649355" target="_blank" rel="noopener">वैश्विक दबाव में बाजार की सतर्क शुरुआत, मामूली तेजी में खुले सेंसेक्स-निफ्टी</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *