रिंकू सिंह हैं सबके फेवरेट, ऋतुराज गायकवाड़ ने तारीफ में कसीदे पढ़े

[ad_1]

Rinku Singh: रिंकू सिंह ने आयरलैंड दौरे पर भारत के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह ने दूसरे मैच के ज़रिए अपनी पहली पारी खेली और पहली बार में ही रिंकू ने सभी को अपना दीवाना कर लिया. रिंकू ने अंत में तेज़ गति से रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर पर पहुंचाने में मदद की, जिसके बाद टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने उनकी जमकर तारीफ की. 

रिंकू ने नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए 21 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रनों की पारी खेली, जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 180.95 का रहा. रिंकू ने भारत के लिए अच्छा फिनिश किया, जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि आगे आने वाले फिनिशर रिंकू से सीख सकते हैं. गायकवाड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान रिंकू सिंह के बारे में बात की. गायकवाड़ ने कहा कि रिंकू सभी के पसंदीदा बन गए हैं. 

गायकवाड़ ने कहा, “रिंकू सभी के फेवरेट बन गए हैं, उसने बहुत मैच्योरिटी दिखाई है- आने वाले फिनिशर उससे सीख सकते हैं कि कैसे वो अटैक मोड में जाते हैं और परिस्थितियों का आंकलन करते हैं.” बता दें कि रिंकू को शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. रिंकू ने डेब्यू पारी में ही ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम कर लिया. 

सीरीज़ में भारत ने हासिल की अजेय बढ़त

भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में भारत ने जीत दर्ज कर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 33 रनों से जीत दर्ज की. वहीं पहले मुकाबले में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रनों से जीत अपने नाम की थी. अब तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त, बुधवार को डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा. 

 

ये भी पढे़ं…

एशिया कप के लिए सेट है टीम इंडिया का टॉप आर्डर, रोहित-विराट का साथ देंगे ये खिलाड़ी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *