[ad_1]
IPL 2024: आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले टीमों ने मैदान में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने हाल ही में वॉर्म-अप मैच खेला, जहां स्क्वाड में से लिए गए खिलाड़ियों को टीम पर्पल और टीम गोल्ड में बांटा गया था. पहले अभ्यास मैच में हार के बाद दूसरे अभ्यास मुकाबले में टीम पर्पल ने जीत दर्ज करने में सफलता पाई है. रिंकू सिंह, फिल सॉल्ट और वेंकटेश अय्यर ने भी बल्ले से योगदान दिया और इस बीच रिंकू सिंह ने भी अपने हाथ खोले और 24.75 करोड़ में बिके गेंदबाज की गेंद पर फ्लैट छक्का लगाया है.
टीम गोल्ड ने पहले खेलते हुए 189 रन का स्कोर खड़ा किया था. दूसरी ओर जब टीम पर्पल की ओर से मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करने उतरे तो उन्होंने यॉर्कर डालने की कोशिश की, लेकिन वो फुल टॉस चली गई. रिंकू ने मौके का फायदा उठाकर लेग साइड में फ्लिक करते हुए फ्लैट छक्का लगाया. इससे पहले स्टार्क ने जब नई गेंद संभाली तो उनकी गेंद बहुत खतरनाक प्रतीत हो रही थीं.
Rinku Singh smashed a SIX to Mitchell Starc 🍿💥
This is Cinema!! pic.twitter.com/zQNhfPrqSR
— कट्टर KKR समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) March 19, 2024
मिचेल स्टार्क 8 साल बाद IPL में वापसी कर रहे होंगे और इंडियन प्रीमियर लीग में सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर उन्होंने कहा, “ये दुनिया की बेस्ट टी20 क्रिकेट लीग है जो एक सर्कस की तरह है. हां, ये एक नई चुनौती होगी, जिसके लिए मैं उत्साहित हूं. मैं 2014 और 2015 में RCB के लिए खेला था और मेरे साथ IPL की पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं. मैं इस बार नए खिलाड़ी और नई टीम के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हूं. इनमें से कुछ खिलाड़ियों से मैं आज तक नहीं मिला हूं और उनके साथ खेलने का मौका भी नहीं मिला है.” मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, सुनील नारायण के अलावा कुछ युवा खिलाड़ी भी इस अभ्यास मैच में दिखाई नहीं दिए. लेकिन श्रेयस अय्यर को फील्डिंग करते जरूर देखा गया.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link