[ad_1]
Mithali Raj In Ram Mandir: अयोध्या में इस वक्त देश की कई बड़ी शख्सियतें मौजूद हैं. यह हस्तियां यहां बने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने आई हैं. राजनीति, कला और विज्ञान समेत लगभग हर क्षेत्र के चर्चित नाम मंदिर प्रांगण में दिखाई दे रहे हैं. इन सब के बीच क्रिकेट जगत के कई चेहरे भी यहां नजर आ रहे हैं. कुछ मंदिर के अंदर प्रवेश कर चुके हैं तो कुछ रास्ते में हैं. इसी क्रम में भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज भी दिखाई दीं. उन्होंने इस समारोह में शामिल होने पर क्या कुछ कहा, जानिए…
एएनआई से बातचीत करते हुए जब मिताली से पूछा गया कि इस कार्यक्रम में आकर उन्हें कैसा लगा तो उन्होंने कहा, ‘मैं वैसा ही अनुभव कर रही हूं जैसा अन्य धार्मिक जगहों पर जाकर महसूस होता है. हम इसका लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. यह एक बड़ा पल है, उत्सव है. मैं यहां आकर, इस महोत्सव का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं.’
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Former cricketer Mithali Raj says, “I feel what one feels when they are at a very religious place…We all wanted this for a very long time and I feel it is a calling to be here on this big occasion. It’s a celebration and we are all happy to be… pic.twitter.com/59akVMllBG
— ANI (@ANI) January 22, 2024
राम मंदिर में क्रिकेटर्स का जमावड़ा
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए विराट कोहली, वेंकटश प्रसाद, अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ी एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच चुके थे. सचिन तेंदुलकर भी अब अयोध्या पहुंच चुके हैं. एमएस धोनी, कपिल देव, रवींद्र जडेजा , सुनिल गावस्कर जैसे कई बड़े नाम भी मंदिर प्रांगण में पहुंचने वाले हैं.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link