राजकोट टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा हुए सम्मानित

[ad_1]

Cheteshwar Pujara And Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और बैटर चेतेश्वर पुजारा को सम्मानित किया गया. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने जेडजा और पुजारा को एक भव्य समारोह में एक दशक से भी ज़्यादा वक़्त तक भारतीय टीम में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. 

तो आखिर सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सिर्फ रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा को ही सम्मानित क्यों किया? तो आपको बता दें कि जडेजा और पुजारा ने सौराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला. पुजारा इन दिनों जारी रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी सौराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए खेलने से पहले पुजारा और जडेजा सौराष्ट्र के लिए एक साथ खेले. दोनों खिलाड़ियों ने सौराष्ट्र के लिए अडर-14 से एक साथ खेलते हुए अपने वक़्त को याद किया. 

पुजारा ने इवेंट में  कहा, “मुझे अभी भी याद है जब मैंने इस खेल को सीखना शुरू किया था. ये मेरा होमटाउन है और जब मैंने पहली बार अंडर-14 लेवल पर सौराष्ट्र के लिए खेला था, मैं और रवींद्र एक साथ थे. मैं अंडर-14 टीम के लिए सिलेक्ट हुआ था. मैं दुखी था क्योंकि मैं घर से दूर जा रहा था और तब मैं क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था क्योंकि मैं अपने परिवार को मिस कर रहा था. बच्चा होने के नाते मैं अपने परिवार से दूर नहीं रह सकता था. इस तरह सफर का आगाज़ हुआ था.”

वहीं जडेजा ने समारोह में बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि हम अंडर-14 टूर्नामेंट में साथ खेले थे. अगर मैं गलत नहीं हूं तो हम पुणे में खेले थे. पुजारा की याददाश्त शानदार है, इसलिए मुझे लगता है कि उसे सब पता है. रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ मैंने ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी. बतौर बैटर वो मेरी एक याद है. मैंने इस ग्राउंड पर कई फाइफर्स (5 विकेट) लिए. पुजारा और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बहुत सारी यादें हैं.”

 

ये भी पढे़ं…

IND vs ENG: ‘पूरा देश उन्हें मिस कर रहा है’, राजकोट टेस्ट से पहले विराट कोहली को लेकर बोले वीरेंद्र सहवाग

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *