राजकोट की पिच पर स्पिनर्स का होगा जलवा? या बल्लेबाज दिखाएंगे कमाल? राज खुला

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने जा रहा है. राजकोट में खेले जाने वाले मुकाबले की पिच पर स्पिनर्स का जलवा देखने को मिल सकता है. स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होगी. हालांकि बल्लेबाजों को भी इस पिच पर रन बनाने का मौका मिल सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">तीसरे टेस्ट की तैयारी के लिए दोनों ही टीमें 12 फरवरी को राजकोट पहुंच चुके हैं. दूसरे और तीसरे टेस्ट में 10 दिन का ब्रेक था. इस बीच इंग्लैंड की टीम आबू धाबी चली गई थी, जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने घर पर जाकर आराम किया. लेकिन अब खिलाड़ियों ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए कम कस ली है. इंग्लैंड की टीम को हालांकि स्टार स्पिनर्स जैक लीच के बाहर होने की वजह से तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए लीच के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अभी तक बराबरी की टक्कर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ”राजकोट की पिच टेस्ट मैच के लिए बेहतरीन विकेट साबित होने वाली है. जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला होगा. लेकिन गेंदबाजों के अलावा इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए भी बहुत कुछ होगा. किसी को भी पिच से निराशा नहीं मिलने वाली है. लेकिन पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद थोड़ी ज्यादा होगी. दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की टक्कर है. अभी तक इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है.”</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगा. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच जीतकर सभी को हैरान कर दिया था. लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. तीसरे टेस्ट में दोनों ही टीमों की नज़र जीत हासिल कर बढ़त बनाने पर होगी.</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *