[ad_1]
Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन के खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और इसके बदले भाई बहन को तोहफा देते हैं. बदलते वक्त के साथ ही बहुत सी चीजों में बदलाव आया है, लेकिन आज भी बहुत से भाई बहन को तोहफे के रूप में कैश ही देना पसंद करते हैं. अगर आप भी अपनी बहन को राखी के मौके पर मोटा कैश देने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इनकम टैक्स के रूल के बारे में बता रहे हैं. जानते हैं कि बहन को कितनी राशि देने पर आपको किसी तरह के टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा.
कितनी राशि रहेगी टैक्स फ्री?
एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर कोई व्यक्ति किसी ऐसे रिश्तेदार को कैश देता है जिससे उसका खून का रिश्ता है तो ऐसी स्थिति में दी गई राशि पर किसी तरह का टैक्स देय नहीं होता है. ऐसे में आप चाहें कितनी भी राशि अपनी बहन को दे या लें, इस पर आपको एक रुपये भी टैक्स नहीं देना होगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि इनकम टैक्स नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी और व्यक्ति को अपनी इच्छा के अनुसार कितना भी गिफ्ट दे सकता है.
इसके लिए कोई लिमिट तय नहीं की गई है. मगर एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि अगर गिफ्ट का राशि 2 लाख रुपये से अधिक की है तो आप इसके बैंकिंग डिटेल्स संभालकर कर रखें. इससे बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ रिश्ते को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी सोर्स से किसी से गिफ्ट लेने पर इनकम टैक्स की धारा 56(2)(x) के तहत आपको टैक्स देना पड़ सकता है.
क्या अपनी बहन को दे सकते हैं स्टॉक का तोहफा?
अगर इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को गिफ्ट के रूप में स्टॉक देना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं. आप बिना किसी इनकम टैक्स की चिंता हुए अपने खाते से अपनी बहन के डीमैट खाते में शेयर ट्रांसफर कर सकते हैं. इसमें आपको किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं देना होगा.
ये भी पढ़ें-
UPI: सिंगापुर, फ्रांस के बाद अब इस देश में भी पहुंच सकता है यूपीआई, भारत सरकार कर रही बात
[ad_2]
Source link